मध्य प्रदेश: BJP नेता पूजा दादू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सुसाइड से 12 घंटे पहले नेपानगर क्षेत्र में सक्रिय नावरा गांव में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत पर परिवार को सांतवना देने गई पूजा दादू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था मृत्यु शाश्वत सत्य है लेकिन असमय मृत्यु अति कष्टदायक होती है, लेकिन ऐसा क्या हुआ ऐसी विचार रखने वाली बहादुर लड़की ने अपने घर में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने फंदे पर शव लटका हुआ देखा तो तुरंत उतार कर बुरहानपुर के संजय नगर स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता समेत कई नेता यहां पर पहुंचे, फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूजा दादू खकनार जनपद की अध्यक्ष थीं. वर्तमान में उनकी बड़ी बहन मंजू दादू मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष हैं. पूजा नेपानगर के दिवंगत विधायक राजेंद्र दादू की बेटी हैं.

सुसाइड से 12 घंटे पहले नेपानगर क्षेत्र में सक्रिय नावरा गांव में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत पर परिवार को सांतवना देने गई पूजा दादू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था मृत्यु शाश्वत सत्य है लेकिन असमय मृत्यु अति कष्टदायक होती है, लेकिन ऐसा क्या हुआ ऐसी विचार रखने वाली बहादुर लड़की ने अपने घर में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

पूजा की मौत पर क्षेत्र में हो रही तरह-तरह की चर्चा
पूजा दादू की आत्महत्या के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है. कुछ लोग आत्महत्या के पीछे राजनीतिक कारण बता रहे हैं, जबकि उनके करीबियों के अनुसार परिवार में बढ़ता कर्ज, जिसका पूरा हिसाब किताब पूजा दादू रखती थी, उसे कारण मान रहे हैं. फिलहाल जिला अस्पताल में चार डॉक्टरों की पैनल ने पूजा दादू का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया है. इस दौरान जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी देवेंद्र पाटीदार संयुक्त रूप से पहुंचे. दोनों अफसर ने पोस्टमार्टम हाउस के अंदर जाकर 10 मिनट तक शव को देखा और परिजनों से जानकारी ली.

Advertisement

पैतृक गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार 
 बताया जा रहा है पूजा की मां और भाई शाम को ही भोपाल से रवाना हुए थे, जिन्हें सूचना देकर इटारसी से वापस बुरहानपुर बुलाया गया. वहीं घटना की खबर मिलते ही खंडवा में पदस्थ उनकी बड़ी बहन डॉक्टर अंजु दादू भी बुरहानपुर पहुंच गई. शव पोस्टमार्टम के बाद पूजा दादू के पैतृक गांव कानापुर आदिवासी कोरकू में परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी