बीवी को तोहफे में दिया ताजमहल जैसा घर, VIDEO देख आप भी कह उठेंगे- वाह ताज वाह

मध्य प्रदेश में रहने वाले शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे (Anand Prakash Chouksey) ने अपनी पत्नी को ताजमहल जैसा घर तोहफे में दिया है. ये घर दिखने में पूरी तरह से ताजमहल लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मध्य प्रदेश में रहने वाले शिक्षाविद ने पत्नी को तोहफे में दिया ताजमहल जैसा घर

भोपाल:

मध्य प्रदेश में रहने वाले शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे (Anand Prakash Chouksey) ने अपनी पत्नी को ताजमहल जैसा घर तोहफे में दिया है. ये घर दिखने में पूरी तरह से ताजमहल (Tajmahal) लगता है. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के निवासी आनंद प्रकाश के अनुसार वो लंबे समय से इस घर को बनाने का सोच रहे थे. वहीं आज उनका ये सपना सच हो गया है. ये घर उन्होंने अपनी पत्नी मंजूषा के लिए बनाया है. इस घर में 4 बेडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम हैं. इस घर को बनाने में 3 साल का समय लगा है. इतना ही नहीं इसे बनाने के लिए कई राज्यों के कारीगरों से मदद ली गई है. तब जाकर ये तैयार हुआ है. इस घर को बनाने से पहले आनंद चौकसे अपनी पत्नी के साथ पहले ताजमहल भी गए थे. वहां जाकर उन्होंने बारीकी से ताजमहल का अध्ययन किया. वहीं वापस आकर आनंद प्रकाश चौकसे ने ये घर बनाने की जिम्मेदारी कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे को सौंपी.

प्रवीण चौकसे के अनुसार आनंद चौकसे ने उन्हें काफी कठिन काम सौंपा और ताजमहल जैसा मकान बनाने को कहा. स्वंय आनंद चौकसे और उनकी पत्नी मंजूषा चौकसे आगरा गए और वहां जाकर ताज महल को देखा. फिर इंजीनियरों को ताजमहल जैसा ही घर बनाने को कहा. इंजीनियर प्रवीण चौकसे भी खुद आगरा गए और ताजमहल के क्षेत्रफल की बारिकियों को देखा.

प्रवीण चौकसे के मुताबिक घर का क्षेत्रफल 90X90 का है. बेसिक स्ट्रक्चर 60X60 का है. डोम 29 फीट ऊंची है. घर की नक्काशी करने के लिए बंगाल और इंदौर के कारीगरों को बुलाया गया था. जबकि घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना के कारीगरों ने की है. घर में लगा फर्नीचर सूरत और मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया है. आगरा के उत्कृष्ट कारीगरों की मदद भी इस घर को बनाने के लिए ली गई है.

Advertisement

अल्ट्रा टेक ने इस घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवार्ड भी दिया है. बुरहानपुर आने वाले पर्यटक आनंद प्रकाश चौकसे के घर को जरूर देखने आते हैं और इस घर को देखकर बोलते हैं वाह क्या ताज है.

Advertisement