मध्य प्रदेश: युवक की हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

परिजनों ने कई घंटों तक शव को रखकर हंगामा किया और मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

इंदौर: मंगलवार दोपहर इंदौर के विजय नगर पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए एक हत्याकांड को लेकर परिजनों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाने के बजाय विजय नगर पुलिस थाने के बाहर ले जाकर रख दिया. परिजनों ने कई घंटों तक शव को रखकर हंगामा किया और मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

मृतक युवक आशुतोष के सिर पर आरोपियों द्वारा बैट मार दिया गया था. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले मृतक को शराब पिलाई और उसके बाद क्रिकेट का बैट मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

मध्य प्रदेश: फर्जी पुलिस वाला बनकर युवक ने रचाई शादी, पत्नी ने पहुंचाया 'असली' जेल

24 साल के आशुतोष के पिता मनोज परमार ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन सोमवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई. एसीपी विजयनगर सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए ऋषभ गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों को भी जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए और उसके बाद शव उठाकर अपने साथ घर ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत