मंदसौर में लूट के आरोपी बदमाशों के हमले से कोतवाली के टीआई घायल

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में कोतवाली के टीआई अमित सोनी पर लूट की वारदात करने वाले आरोपियों ने चाकू से हमला किया

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मंदसौर में लूट के आरोपियों के चाकू से हमला करने पर टीआई अमित सोनी घायल हो गए.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के मंदसौर के कोतवाली के टीआई अमित सोनी पर लूट के आरोपी बदमाशों ने चाकू से हमला किया. हमले में अमित सोनी के पेट में गहरा घाव हुआ है. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी प्राइमरी सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. इस घटना के बाद डीआईजी सुशांत सक्सेना और आईजी संतोष कुमार सिंह भी मंदसौर पहुंच गए हैं. 

यह घटना आज तड़के 2:30 से 3:00 के बीच गरोठ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गंगासा में दलोदा थाना क्षेत्र में हुई. गत 27 जून को एक हार्डवेयर व्यापारी से दो लाख की लूट की वारदात हुई थी. इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए गए पुलिस दल में कोतवाली के टीआई अमित सोनी भी शामिल थे. 

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ संदिग्ध आरोपियों को भी राउंडअप किया है जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा है. 

Advertisement

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि दलौदा थाना क्षेत्र में 27 जून को हुई लूट के आरोपियों के गरोठ में होने की सूचना मिली थी. इस पर एक टीम दबिश के लिए गई थी. टीआई अमित सोनी ने एक आरोपी को दबोच लिया था. तभी अन्य लोगों ने उन पर पीछे से हमला कर दिया जिसमें अमित सोनी को चोट लगी. उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत अभी स्टेबल है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article