डिप्टी CM बनने के बाद पहली बार सरगुजा पहुंचे टीएस सिंहदेव, कहा- सिर्फ काका-बाबा के भरोसे नहीं मिलेगी जीत

डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में काका-बाबा की जोड़ी नहीं चलेगी. जहां प्रदेश में 23000 पोलिंग बूथ है. कहां-कहां काका और बाबा जाएंगे. सबको एक साथ लेकर चलना होगा.

Advertisement
Read Time: 10 mins
सरगुजा में टीएस सिंह देव का जोरदार स्वागत

छत्तीसगढ़/अंबिकापुर: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उप मुख्यमंत्री बनने के बाद देर रात सरगुजा पहुंचे. इस दौरान अंबिकापुर के राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव सुबह सबसे पहले राजपरिवार की कुलदेवी व शहर के सबसे, प्रतिष्ठित मंदिर मां महामाया मंदिर पूजा अर्चना की. इसके बाद गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका.

इधर, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जो पिछले पाच वर्षों में काम किए है वे अपने आप में एक रिकार्ड है. विपक्ष भले यह आरोप लगाये कि कुछ नहीं हुआ है. लेकिन जनता सब जानती है. उपमुख्यमंत्री सिंह देव ने कहा कि मुझे 90 विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिस तरह से पिछले चुनाव में एकजुट कर हमने काम किया था.

छत्तीसगढ़ में 2018 से पहले जय और वीरू की जोड़ी ने प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोरी और सरकार बनाने में भी अहम भूमिका भी निभाई तो इधर अब डिप्टी सीएम बनने के बाद काका-बाबा की जोड़ी ने एक बार फिर एक साथ होकर चुनाव लड़ने की हवा दे दी है. लेकिन इसे डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में काका-बाबा की जोड़ी नहीं चलेगी. जहां प्रदेश में 23000 पोलिंग बूथ है. कहां-कहां काका और बाबा जाएंगे. सबको एक साथ लेकर चलना होगा. तभी हम प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: हाथरस में हाहाकार, क्या हुआ, कैसे हुआ ? ग्राउंड ज़ीरो से NDTV की Report