राजस्थान के झालावाड़ जिले में बारिश के चलते कई जगहों की छोटी पुलिया जलमग्न और क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस वजह से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पुल के जलमग्न होने से लोग यहां अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार करने के लिए मजबूर हो गए हैं.
चित्तौड़गढ़: एसीबी ने रिश्वतखोर पीडबल्यूडी के एक्सईएन को 4 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा
दरअसल, बकानी पंचायत समिति क्षेत्र की गडवाड़ा ग्राम पंचायत में आवाजाही के लिए इस्तेमाल होने वाली उजाड़ नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त और जलमग्न हो गई है. जिसकी वजह से गांव का रास्ता रोक दिया गया है. महज 2 घंटे की लगातार बारिश के बाद नदी की पुलिया पर तेज बहाव के चलते गांव का संपर्क बकानी से पूरी तरह कट गया, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं लोगों को पुलिया पार करने के लिए तेज़ बहाव के कम होने का घंटो तक इंतजार करना पड़ता है.
इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार नदी की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने या नई पुलिया बनाने की मांग की जा रही थी. जिले में कई जगह छोटी रपट पुलिया है जिन पर बारिश के समय पानी आ जाता है जो ग्रामीण और छोटे बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है.