नशे की हालत में अस्पताल के दवाखाने में चोरी करने पहुंचा शख्स, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

सूरजपुर में एक शख्स नशे की हालत में जिला अस्पताल में नशे की दवा को चोरी करने पहुंचा, जहां उसे अस्पताल के कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नशे की हालत में शख्स ने की अस्पताल में चोरी
सूरजपुर:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आए दिन नशीली दवाओं का सेवन करने वाले लोगों की करतूत सामने आती रहती है. इसी कड़ी में सूरजपुर में एक शख्स जिला अस्पताल में नशे की दवा को ही चोरी करने पहुंच गया, लेकिन उसकी ये करतूत पूरी नहीं हो पाई और वह पुलिस के हाथों लग गया. फिलहाल इस शख्स को पुलिस सहायता केंद्र ले गई है. 

अलवर में स्कूल के लिए भवन तक उपलब्ध नहीं, एक ही कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

दरअसल, जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में नशीली दवाओं का सेवन करने वाला एक शख्स नशे के इंजेक्शन चोरी करने पहुंच गया और लगभग 15 इंजेक्शन चोरी कर भागने लगा. इसी दौरान अस्पताल के कर्मियों ने इस शख्स को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस उसे सहायता केंद्र ले गई. 

MP: ड्रग्स पेडलर बेटे को बचाने के लिए पुलिस की कार पर चढ़ी महिला, VIDEO वायरल


वहीं, नशे की लत में डूबे इस शख्स की अस्पताल में घुसकर नशे के इंजेक्शन चुराने की ये करतूत अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. जिसमें अस्पताल के कर्मियों को आरोपी शख्स को पकड़ते हुए देखा जा सकता है. आरोपी शख्स का नाम आशीष साहू है जो कि पंपापुर का रहने वाला है. फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. 
 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India