"सोच लिया था 30 साल तक ही जिंदा रहूंगा": सुसाइड नोट लिख होटल मालिक ने खुद को मारी गोली

होटल संचालक की आत्महत्या के बाद पुलिस दल जब मौके पर पहुंची, तो दंग रह गई. क्योंकि इस शख्स ने अपने कमरे में जगह-जगह हैंड रिटेन नोट चिपका रखे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 वर्षीय होटल मालिक ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. होटल संचालक ने आत्महत्या से पहले सात पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था. उसमें लिखा कि उसने काफी पहले सोच लिया था कि वह 30 साल की उम्र तक ही जीवित रहेगा. सुसाइड नोट में व्यक्त उसके विचारों से संदेह है कि वह किसी मानसिक समस्या से जूझ रहा था.

पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को घटना की जानकारी दी. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) धैयशील येवले ने बताया कि हीरा नगर क्षेत्र में 30 साल के होटल संचालक का खून से सना शव उसके घर में मिला और पास ही वह पिस्तौल भी बरामद हुई, जिससे उसने खुद को गोली मारी. उन्होंने बताया कि अविवाहित होटल संचालक ने खुदकुशी से पहले सात पन्नों का पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी अन्य व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया है और अपनी मर्जी से यह कदम उठाने की बात लिखी है.

एसीपी ने बताया, 'इस व्यक्ति ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसने आठ-नौ साल पहले ही सोच लिया था कि वह 30 साल की उम्र तक ही जीवित रहेगा. उसने यह भी लिखा कि उसके जीवन में कोई परेशानी नहीं थी.' उन्होंने बताया कि होटल संचालक ने अपने पत्र में लिखा कि वह जिस पिस्तौल से आत्महत्या करने जा रहा है, वह उसने एक शख्स से वर्ष 2016 में 'आत्मरक्षा के लिए' खरीदी थी. एसीपी धैयशील येवले ने बताया कि पत्र में दावा किया गया है कि जिस व्यक्ति से यह हथियार खरीदा गया था, वह पहले ही मर चुका है.

आत्महत्या के कारणों का जिक्र करते हुए एसीपी ने बताया, 'आत्महत्या से पहले छोड़े गए पत्र में होटल संचालक के व्यक्त विचारों से लगता है कि वह किसी मानसिक समस्या से जूझ रहा था. हालांकि, हम तमाम पहलुओं पर उसकी मौत की विस्तृत जांच कर रहे हैं.' 

एक अधिकारी ने बताया कि होटल संचालक की आत्महत्या के बाद पुलिस दल जब मौके पर पहुंची, तो दंग रह गई. क्योंकि इस शख्स ने अपने कमरे में जगह-जगह हैंड रिटेन नोट चिपका रखे थे. अधिकारी के मुताबिक इन नोट के जरिये होटल संचालक ने अपने परिजनों से कहा कि उसकी मौत के बाद उन्हें सबसे पहले किस व्यक्ति को फोन करना है और उसके कमरे के किसी भी सामान को छूना नहीं है. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:-

सुलभ शौचालय कांट्रेक्‍टर की चाकू मारकर हत्‍या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद में युवती से सामूहिक दुष्‍कर्म, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight
Topics mentioned in this article