मध्य प्रदेश के हरदा में कार में आग लगने से नवविवाहित जोड़े सहित चार जिंदा जले

घटना स्थल के वीडियो में दिख रहा है कि कार सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई और फिर आग की लपटों में घिर गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को सुबह हादसा हुआ.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण एक नवविवाहित जोड़े सहित एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए. पुलिस के अनुसार घटना के वीडियो में दिख रहा है कि कार सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराई और फिर आग की लपटों से घिरकर पूरी तरह जल गई.

पुलिस ने कहा कि उसे आज सुबह दुर्घटना की सूचना मिली. पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हरदा जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन पुरुष और एक महिला जिंदा जल गए. वे एक शादी से लौट रहे थे." उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों में एक जोड़ा भी शामिल है जिसकी छह महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर आगे की जांच की जा रही है.

पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक स्लीपर बस के एक ट्रॉली से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे. अहमदाबाद जा रही यह बस भीषण दुर्घटना की शिकार हुई थी.

यह भी पढ़ें -

फोन ढूंढने के लिए डैम का पानी बहाने की परमिशन देने वाले अधिकारी पर 53, 000 रुपये जुर्माना

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?
Topics mentioned in this article