मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करेड़ी गांव में वक्फ बोर्ड की जमीन पर पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. दूसरे ग्रुप के हमले में जगदीश वर्मा सहित दो भाई घायल हो गए, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. बुधवार देर शाम हुई हिंसा के दौरान एसडीएम के वाहन को नुकसान पहुंचाने के अलावा पथराव के बाद कथित तौर पर हमलावर के एक घर को आग के हवाले कर दिया गया. दो-तीन दोपहिया वाहनों को भी आग लगा दी गई. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
नजदीकी आठ पुलिस स्टेशनों से पुलिस बल को गांव रवाना किया गया है जो कि राजगढ़ जिला हेडक्वार्टर से करीब 10 किलोमीटर दूर है. राजगढ़ जिले के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हुआ है.
- ये भी पढ़ें -
* "क्या इसीलिए नेहरू जी ने किया था पहला संशोधन..." : 'लक्ष्मणरेखा' वाले चिदम्बरम के बयान पर रिजिजू का पलटवार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* गाजियाबाद : चलती कार पर उलटे बैठ युवक दिखा रहा था 'फुल टशन', अब बढ़ सकती हैं मुश्किलें
योगी आदित्यनाथ की पसंद नहीं थे मुकुल गोयल, जानिए DGP को हटाए जाने की पूरी कहानी