छत्तीसगढ़ : गोमांस बेचने के आरोप में दो लोगों को गांववालों ने कपड़े उतारकर पीटा, वायरल VIDEO में बेल्ट से मारते दिखे

मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलासपुर:

छत्तीसगढ़ में गोमांस बेचने के आरोप में दो लोगों को कपड़े उतारकर गांववालों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. इनके पास से करीब 33 किलोग्राम मांस बरामद हुआ है. इनकी पिटाई के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों आरोपियों के कपड़े निकलवा कर जुलूस निकाला जा रहा है. देखा जा सकता है कि एक स्कूटर पर एक बोरा रखा हुआ है, उसमें मांस है. एक युवक ने स्कूटर को पकड़ा हुआ है, जबकि दूसरा उसके साथ चलता हुआ दिख रहा है. इस दौरान ग्रामीण उन्हें बेल्ट से पीटते हुए भी दिख रहे हैं.

मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान नरसिंह रोहिदास और रामनिवास मेहर के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है.

पुलिस में शिकायत 22 साल के सुमित नायक की ओर से की गई थी. 

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि मंगलवार सुबह करीब 10-30 उन्हें दो लोगों के गोमांस ले जाने की जानकारी मिली. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बोरे में गोमांस होने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

Advertisement

गोमांस की बिक्री के कारण पीटे गए व्यक्ति को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश

पुलिस ने बताया कि उन्होंने दोनों के पास से करीब 33.5 किलो गोमांस बरामद किया है और उनके स्कूटर को भी जब्त कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उनके पास से बरामद मांस को पशु चिकित्सक से जांच करवाया गया था. इसके साथ ही आरोपियों ने भी पूछताछ में बोरे में गोमांस होने की बात कबूल की है.

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में गोमांस के शक में टेंपो जलाया, ड्राइवर की पिटाई भी की गई

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Wedding: नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, कहां हुई 'गोल्डन बॉय' की Destination Wedding?
Topics mentioned in this article