BJP नेता ने कोविड सेंटर में बनाया बर्थडे, वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी

बीजेपी नेता का नाम माधुरी जायसवाल है. एक तस्वीर में वह टीकाकरण केंद्र पर केक काटती नजर आ रही हैं. मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी नेता ने माफी मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी नेता माधुरी जायसवाल ने बाद में माफी मांगी.
इंदौर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महिला नेता के जन्मदिन मनाने पर विवाद हो गया. बाद में उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी. दरअसल बीजेपी नेता ने अपना जन्मदिन कहीं और नहीं बल्कि कोविड टीकाकरण केंद्र पर मनाया, जिसको लेकर उनकी आलोचना होने लगी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला टीकाकरण अधिकारी ने इस मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया है. साथ ही कार्रवाई करने की भी बात कही है.

न्यूज एजेंसी ANI ने इस मामले से जुड़ी तस्वीरें जारी की हैं. बीजेपी नेता का नाम माधुरी जायसवाल है. एक तस्वीर में वह टीकाकरण केंद्र पर केक काटती नजर आ रही हैं. मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी नेता ने माफी मांगी और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी में ऐसा किया. वह अपने वॉर्ड मेंबर्स से इसके लिए माफी मांगती हैं.

वहीं इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जादिया ने कहा कि जिलाधिकारी के संज्ञान में यह मामला लाया गया है. अगर वैक्सीनेशन सेंटर पर ऐसा कुछ हुआ है तो स्वास्थ्य विभाग उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा.

VIDEO: मध्य प्रदेश का यह कलाकार फूल, पत्तियों और पेड़ की छालों से बनाता है खूबसूरत पेंटिंग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत