दमोह जिले में आरोपियों के मकान के साथ-साथ खड़ी फसल भी बुलडोजर से रौंद दी गई

मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया तहसील में 28 फरवरी को दोहरा हत्याकांड हुआ था, दो बुजुर्गों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया था; आरोपी अब तक फरार

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र में प्रशासन ने आरोपियों के कब्जे की जमीन में लगी फसल पर बुलडोजर चलाया.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में इस बार मकान के साथ-साथ खड़ी फसल पर भी बुलडोजर चला दिया गया है. मामला दमोह जिले के पथरिया थाने के तहत आने वाली जेरठ चौकी का है, जहां बीती 28 फरवरी को दोहरा हत्याकांड हुआ था और दो बुजुर्गों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया था. वारदात के आरोपी फरार हैं. 

इस हत्याकांड के बाद प्रशासन हरकत में आया और आज बड़ी कार्रवाई की गई. एसपी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक दोहरे हत्याकांड के आरोपी गांव में ही जमीनों पर कब्जा करके खेती कर रहे थे. खेतों में फसल खड़ी थी. राजस्व विभाग ने जांच पड़ताल करने के बाद पाया कि यह जमीन कब्जे वाली है. उस पर बुलडोजर चलाया गया. 

आरोपियो के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गांव की सरकारी स्कूल की बिल्डिंग के एक हिस्से पर कब्जे के साथ-साथ गांव में बने एक सरकारी बोरवेल को भी कब्जे में ले रखा था. उसे मुक्त कराया गया है. 

इलाके के तहसीलदार विकास अग्रवाल के मुताबिक फिलहाल करीब 25 लाख से ज्यादा की संपत्ति मुक्त कराई गई है. पुलिस के मुताबिक इस तरह की कार्रवाइयों से किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Featured Video Of The Day
UP Madarsa News: दिल्ली धमाके पर विस्फोकट खुलासा | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Delhi Blast
Topics mentioned in this article