महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, अस्‍पताल पर मौत के बाद भी 40 हजार रुपये ऐंठने का आरोप

हंगामे के बाद अस्‍पताल में पुलिस पहुंची और मामले की जांच के लिए मृतका के शव का जिला अस्पताल में पोस्‍टमार्टम कराया गया. फिलहाल महिला की मृत्यु के समय को लेकर डॉक्टरों की राय का इंतजार है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अस्‍पताल ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है. (प्रतीकात्‍मक)
सतना:

मध्‍य प्रदेश के सतना में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने एमपी बिरला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्‍पताल में एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. डॉक्‍टर परिजनों से दवाई और पैसे मंगवाते रहे, लेकिन किसी को भी मरीज से मिलने नहीं दिया गया. परिजनों का आरोप है कि वे डॉक्‍टर के सामने गिड़गिड़ाते रहे तब भी उन्‍हें अंदर नहीं जाने दिया गया. परिजनों ने जब महिला को रैफर करने की बात की तो उन्‍हें मरीज की मौत होने की खबर दी गई. 

हंगामे के बाद अस्‍पताल में पुलिस पहुंची और मामले की जांच के लिए मृतका के शव का जिला अस्पताल में पोस्‍टमार्टम कराया गया. फिलहाल महिला की मृत्यु के समय को लेकर डॉक्टरों की राय का इंतजार है. 

मौत के बाद भी 40 हजार ऐंठने का आरोप 
बताया जाता है कि पतेरी सतना में रहने वाले संतोष गुप्ता की पत्नी रागिनी गुप्ता पांच माह की गर्भवती थी. उनके पेट में जुड़वां बच्चे पल रहे थे. महिला का इलाज नागपुर के डॉक्टर्स की निगरानी में चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को सतना के निजी अस्पताल में ले जाया गया. परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद भी बिरला अस्पताल ने इलाज के नाम पर 40 हजार रुपये ऐंठ लिए और बाद में मृत घोषित कर पल्ला झाड़ लिया. 

Advertisement

अस्‍पताल ने आरोपों को बताया निराधार 
वहीं इस मामले में एमपी बिरला हॉस्पिटल के पीआरओ हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि परिजन निराधार आरोप लगा रहे हैं. महिला का इलाज डॉ. महेन्द्र सिंह के यहां चल रहा था. क्रिटिकल कंडीशन के बाद महिला को बिरला अस्‍पताल लाया गया. महिला को वेंटीलेटर की जरुरत थी. परिजनों को उसकी स्थिति से अवगत कराने और प्रॉपर प्रक्रिया के बाद इलाज शुरू किया गया था. चूंकि मरीज की जान बचाने के लिए महिला का पति गिड़गिड़ा रहा था, लिहाजा इलाज शुरू किया गया. उन्‍होंने बताया कि महिला आठ बजे भर्ती हुई थी और रात दस बजे उसकी मौत हो गई. उन्‍होंने कहा कि दोपहर दो बजे भर्ती किए जाने की बात बिलकुल झूठी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें :

* शिवपुरी : चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया, लाखों का माल उड़ाया
* छत्तीसगढ़: पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व GM अशोक चतुर्वेदी गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति के कई मामले हैं दर्ज
* बालाघाट : ...जब एएसपी विनोद मीणा शिक्षक की भूमिका में आए नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nigeria में जिहादी आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल | Pakistan में 30 आतंकवादी ढ़ेर