मध्य प्रदेश/ अनूपपुर: जिले के थाना भलूमाड़ा अंतगर्त राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पयारी औद्योगिक इकाई कदम टोला के पास हाईवा और कार की जोरदार भिड़ंत से कार चालक की मौत हो गई. जानकारी अनुसार यह घटना शुक्रवार रात्रि 9.30 बजे के लगभग की बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.
इकाई कदम टोला के पास कोतमा की तरफ से आ रही हाईवा ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें सर्व शिक्षा अभियान के डीएसी पद पर कार्यरत शिक्षक बैजनाथ पनिका मौजूद थे. जोरदार टक्कर से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार चालक की मौत हो गई.
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे चालक के शव को वाहन काट कर निकाला. वहीं, घटना के बाद हाईवा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस के प्रयास के बाद सड़क जाम हटवाया गया.
ये भी पढ़ें:-
आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों ली ? : उच्च न्यायालय ने सिसोदिया से पूछा
मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- "यह उन्हीं का सपना था कि.."
दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका