मंदिर जहां लक्ष्मी पूजा के बाद प्रसाद में बांटा जाता है पैसा, सुबह तक लगी रही भक्तों की कतार

लक्ष्मी पूजा के बाद अमरावती के ‘काली माता’ मंदिर में पैसों का प्रसाद बांटा गया. प्रसाद लेने के लिए लंबी लाइनें लगीं और सुबह तक प्रसाद बांटने का काम चलता रहा. हर साल वहां बांटा जाने वाला पैसों का प्रसाद आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लक्ष्मी पूजा के बाद अमरावती के ‘काली माता’ मंदिर में पैसों का प्रसाद बांटा गया. प्रसाद पाने के लिए उमड़े भक्त.
  • भक्तों की लाइनें इतनी लंबी लगी कि सुबह तक प्रसाद बांटने का काम चलता रहा.
  • पिछले 41 सालों से चली आ रही यह अनोखी परंपरा आज भी भक्तों को अपनी ओर खींचती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Amrawati:

दीवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा के बाद भक्त, देवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद लेने के लिए अलग-अलग मंदिरों में जाते हैं और वहां प्रसाद लेते हैं. आमतौर पर, यह प्रसाद कोई मिठाई, चिरौंजी, फल या कोई खाद्य पदार्थ होता है. लेकिन अमरावती शहर के श्मशान इलाके में स्थित काली माता मंदिर में पिछले 41 सालों से चली आ रही एक अनोखी परंपरा आज भी भक्तों को अपनी ओर खींचती है. इस मंदिर में देवी के प्रसाद के साथ लहिया, मिठाई और पैसे भी दिए जाते हैं.

इस साल, यह खास प्रसाद लक्ष्मी पूजा के बाद ही बांटना शुरू किया गया. प्रसाद को लेने के लिए मंदिर में सैकड़ों भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं दर्शन के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. जैसे-जैसे भक्तों की संख्या बढ़ती गई, प्रसाद का वितरण देर रात तक जारी रहा.

यह परंपरा 1984 में शुरू हुई थी.

मंदिर के पुजारी शक्ति महाराज ने बताया, “अगर आप इस मंदिर से मिले पैसे अपने घर, दुकान या तिजोरी में रखते हैं, तो आपको लक्ष्मी की कृपा मिलेगी. बरकत होगी.” 

यही कारण है कि यह प्रसाद पाने के लिए भीड़ देर रात तक लगी रही.

शक्ति महाराज कहते हैं, “पैसे को तिजोरी में नहीं रखना चाहिए, बल्कि समाज में सर्कुलेट करना चाहिए. इससे आर्थिक चक्र सुचारू रूप से चलता है और समाज की तरक्की होती है.”

इस तरह, धार्मिक आस्था के साथ-साथ इस परंपरा के पीछे एक आर्थिक संदेश भी है. हर साल की तरह इस साल भी अमरावती का यह काली माता मंदिर भक्तों के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बन गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: PM Modi ने शुरु किया प्रचार, पहले ही संबोधन में विपक्ष पर कड़ा प्रहार | NDA