लक्ष्मी पूजा के बाद अमरावती के ‘काली माता’ मंदिर में पैसों का प्रसाद बांटा गया. प्रसाद पाने के लिए उमड़े भक्त. भक्तों की लाइनें इतनी लंबी लगी कि सुबह तक प्रसाद बांटने का काम चलता रहा. पिछले 41 सालों से चली आ रही यह अनोखी परंपरा आज भी भक्तों को अपनी ओर खींचती है.