शिवसेना वहां, जहां ठाकरे हैं; बीजेपी ने शिवसेना से 'टूटे' ग्रुप के साथ किया नई सरकार का गठन : संजय राउत

डिप्‍टी सीएम के तौर पर फडणवीस के शपथ ग्रहण करने के बाद संजय राउत ने सवाल पूछा कि बीजेपी ने आखिरकार क्‍या हासिल किया?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
संजय राउत ने जोर देकर कहा, शिवसेना वहां है जहां ठाकरे (उद्धव ठाकरे) हैं
मुंबई:

शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को कहा है कि महाराष्‍ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व में नई सरकार बीजेपी ने शिवसेना से टूटे विधायकों के एक समूह के साथ बनाई है.  उन्‍होंने जोर देकर है कि शिवसेना वहां है जहां ठाकरे (उद्धव ठाकरे) हैं. उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए राउत ने कहा कि यदि बीजेपी 2019 में अपने शब्‍दों पर कायम रहती तो उसके पास ढाई साल के लिए मुख्‍यमंत्री का पद होता और महाविकास अगाडी  (MVA)का प्रयोग अस्तित्‍व में ही नहीं आता. शिवसेना ने बीजेपी के साथ करीब तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार का गठन किया था. डिप्‍टी सीएम के तौर पर फडणवीस के शपथ ग्रहण करने के बाद संजय राउत ने सवाल पूछा कि बीजेपी ने आखिरकार क्‍या हासिल किया?  

संवाददाताओं से बात करते हुए राउत ने कहा, "हम उद्धव ठाकरे के साथ अपनी पार्टी का विस्‍तार करने की कोशिश करेंगे. बीजेपी ने शिवसेना से अलग हुए गुट के साथ सरकार बनाई है." वे इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्‍या एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व वाली नई सरकार, शिवसेना-बीजेपी सरकार है. उन्‍होंने जोर देकर कहा कि शिंदे के शिवसेना को विभाजित करने के कदम से पार्टी कमजोर नहीं होगी. राउत ने कहा, "शिवसेना वहां है जहां ठाकरे हैं."

एकनाथ शिंदे के इस बयान कि बागी ग्रुप की तुलना में अधिक संख्‍याबल होने के बावजूद बीजेपी के फडणवीस ने उन्‍हें (शिंदे को) सीएम बनाकर बड़ा दिल दिखाया है, राउत ने कहा, "नवनियुक्‍त सीएम की बड़े दिल की परिभाषा अलग हो सकती है. " नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए रातउ ने कहा कि शिंदे ने शिवसेना के साथ अपना सियासी करियर शुरू किया. शिंदे और फडणवीस को मिलकर कृषि और बेरोजगारी से जुड़ी समस्‍याओं का समाधान करना चाहिए.  उन्‍हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रशासन और पुलिस मशीनरी बगैर किसी पक्षपात के काम करे. 

* 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सोमवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा गया
* कैमरे में कैद : केरल में स्कूटर सवार ने CPM ऑफिस पर फेंका 'बम'
* निलंबित BJP नेता नूपुर शर्मा को "सारे देश से माफी मांगनी चाहिए" : सुप्रीम कोर्ट

उद्धव सरकार गिरते ही शरद पवार को मिला आयकर विभाग से नोटिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़, एनकाउंटर के दौरान DRG जवान शहीद, 3 घायल | BREAKING
Topics mentioned in this article