शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में झूठे दावों का मुकाबला करने के लिए आरएसएस की प्रशंसा की: CM फडणवीस

मुख्यमंत्री ने हाल ही में पवार द्वारा आरएसएस की प्रशंसा करने पर कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रभावी तरीके से एक फर्जी विमर्श प्रसारित करने में सफल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार को लेकर दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के फर्जी विमर्श का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की सराहना की. विपक्ष ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान को बदलने और आरक्षण समाप्त करने के लिए लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतना चाहती थी. विपक्ष ने दावा किया कि इस विमर्श से भाजपा को नुकसान पहुंचा. मुख्यमंत्री ने हाल ही में पवार द्वारा आरएसएस की प्रशंसा करने पर कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रभावी तरीके से एक फर्जी विमर्श प्रसारित करने में सफल रहा था.

उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे थे, तो आरएसएस से प्रेरित विभिन्न क्षेत्रों के कई लोगों ने अपनी भूमिका निभाई और इस झूठे दावों की हवा निकाल दी. शरद पवार साहब बहुत बुद्धिमान हैं. उन्होंने निश्चित रूप से इस पहलू का अध्ययन किया होगा. उन्हें एहसास हुआ कि यह (आरएसएस) एक नियमित राजनीतिक शक्ति नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी शक्ति है, किसी भी प्रतियोगिता में दूसरों की प्रशंसा करना अच्छा है.

CM फडणवीस ने कहा कि इसीलिए हो सकता है कि पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की हो.  वह यहां दिवंगत विलासजी फडनीस जिव्हाला कार्यक्रम में वरिष्ठ संपादक विवेक घलासी के साथ संवाद कर रहे थे.जब उनसे सवाल किया गया कि वह मुख्यमंत्री रहना पसंद करेंगे या भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना पसंद करेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह उसे निभाएंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Air Force ने 23 मिनट में ऑपरेशन को अंजाम दिया | Breaking News
Topics mentioned in this article