सड़क हादसे की आशंका को देख महाराष्ट्र सीएम ने काफिला रुकवाया, मदद कर फिर बढ़े आगे

हादसे को देख मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना काफिला रूकवाया और वहां की स्थिति देखी. जिसके बाद सीएम ने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले नागरिकों की मदद से इस फैले हुए तेल पर मिट्टी डाली.

Advertisement
Read Time: 2 mins

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज सुबह मुंबई की ओर आते समय सड़क पर एक डंपर के हादसे को देखा.  इस डंपर से तेल नीचे गिरने से बाइक सवार के गिरने और बड़ा हादसा होने की आशंका थी. हादसे को देख मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना काफिला रूकवाया और वहां की स्थिति देखी. जिसके बाद सीएम ने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले नागरिकों की मदद से इस फैले हुए तेल पर मिट्टी डाली.

इसके साथ ही स्टाफ और पुलिस की मदद से बाइक चालकों को एक तरफ धीरे-धीरे जाने से जाने का आग्रह किया गया.  साथ ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को स्थिति से अवगत कराते हुए वहीं रुककर वाहनों को सही तरीके से आगे भेजने और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जल्द से जल्द हटाकर सड़क साफ करने को कहा. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फ्लैग-ऑफ समारोह के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के DPS द्वारका सहित तीन स्कूलों में बम होने की सचूना, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें : "अपेक्षित सेरेमनी के बिना हिंदू विवाह अमान्य" : सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

Featured Video Of The Day
इज़रायल के Jet Fighters ने की Air Strike, फिर दहला Lebanon
Topics mentioned in this article