राणा दंपति को BMC नोटिस मामले में कोर्ट से राहत, अर्जी के लिए एक माह का समय दिया

कोर्ट ने बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) को राणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राणा दंपती ने BMC की नोटिस को चुनौती वाली अपनी अर्जी वापस ले ली है.
मुंबई:

राणा दंपति, सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana)और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को उनके आवासीय फ्लैट में कथित अवैध निर्माण के लिए बीएमसी नोटिस के मामले में मुंबई की डिंडोशी सत्र अदालत से राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें खार में फ्लैट के संबंध मेंअर्जी देने के लिए एक महीने का समय दिया है. कोर्ट ने बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) को राणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है. मुंबई नगर निगम ने कोर्ट के अगले आदेश तक कोई कार्रवाई नहीं करने करने की बात कही है, जिसके बाद  राणा दंपती ने BMC की नोटिस को चुनौती वाली अपनी अर्जी वापस ले ली है. 

इस बीच, जेल से रिहा होने के बाद राणा दंपति पहली बार विदर्भ दौरे पर जाएंगे.  नवनीत और रवि राणा 28 मई को सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहां पर एक 11:45 की फ्लाइट से नागपुर रवाना होंगे. दोपहर 12:45 बजे नागपुर पहुंचने के बाद वहां राम मंदिर में हनुमान चालीसा तथा हनुमान आरती होगी, उसके बाद राणा दंपति वहां से अमरावती के लिए रवाना होंगे जहां पर पूरे विदर्भ में जगह-जगह पर भव्य स्वागत की तैयारियां हैं. 

- ये भी पढ़ें -

* आदमी अगर आदमी से शादी कर ले तो... : जानें नीतीश कुमार ने क्यों कसा ये तंज
* यूपी : सरकार को मुफ्त राशन योजना में गेंहू को क्यों बंद करना पड़ा, ये है सबसे बड़ी वजह
* अनूठा अदालती इंसाफ : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी को शरबत पिलाने का सुनाया फरमान "

Advertisement

ज्ञानवापी विवाद की देश भर में चर्चा, जानिए क्‍या सोचते हैं वाराणसी के लोग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia
Topics mentioned in this article