शरद पवार ने की RSS की तारीफ, शिवसेना का ये नेता भी हुआ मुरीद, MVA में ये हो क्या रहा है?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के करीब डेढ़ महीने बाद शरद पवार ने RSS की जमकर तारीफ (Sharad Pawar Praise RSS) की है. उन्होंने कहा कि संघ की प्लानिंग की वजह से ही बीजेपी को जीत मिली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शरद पवार ने की संघ की तारीफ
मुंबई:

महाराष्ट्र की राजनीति में ये हो क्या रहा है. महाविकास अघाड़ी के दो साथी दलों ने संघ की तारीफ (Sharad Pawar Praise RSS) की है. एक तरफ शिवसना तो दूसरी तरफ शरद पावर ने आरएसएस की जमकर तारीफ की. सूत्रों के मुताबिक, आज  NCP शरद पवार गुट की एक बैठक हुई. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में हार से लेकर कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. दरअसल चुनाव में शरद पवार की पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति बुरी तरह हार गई थी. लेकिन अब शरद पवार ने RSS की तारीफ़ की है. वहीं संजय राउत ने भी संघ की तारीफों के पुल बांध दिए.

शरद पवार ने की RSS की तारीफ

चुनाव में हार की समीक्षा करते हुए शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी की हार के लिए RSS को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने चुनाव में जमकर काम किया.  BJP और संघ के मैनेजमेंट की वजह से ही उनको जीत मिली. संगठन की प्लानिंग अच्छी थी. उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार किया.  इसी वजह से महायुति को जीत मिली और महाविकास अघाड़ी जीत नहीं सकी.

NCP में ये हो क्या रहा है?

महाराष्ट्र में एनसीपी के दोनों दलों को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. खबरें उठ रही हैं कि अजित और शरद पवार की एनसीपी का विलय हो सकता है. इस बीच शरद पवार ने आज संघ की जमकर तारीफ की है. इससे कयासों का बाजार और भी गर्म हो गया है. बता दें कि NCP शरद पवार गुट की दो दिवसीय बैठक मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर में हुई. बैठक के दूसरे दिन शरद पवार ने अपने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. इस बैठक में एनसीपी के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे.

Advertisement

उद्धव की शिवसेना भी RSS की मुरीद 

उद्धव ठाकरे की शिवसेना सांसद संजय राउत का भी कहना है कि आरएसएस कार्यकर्ता की बूथ लेवल पर की गई मेहनत की वजह से ही बीजेपी को महाराष्ट्र में जीत मिली है. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने नए साल के मौके पर देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की थी. अब शरद ने भी संघ की तारीफ की है.

Advertisement

वहीं उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने आज सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सीएम के साथ उनकी  वॉटर फॉर ऑल पॉलिसी और रिटायर पुलिस अधिकारियों के मुद्दे पर बातचीत हुई है. जब उनसे मुखपत्र सामना में  देवेंद्र फडणवीस की तारीफ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अच्छे काम में हम साथ देंगे. इसके बाद सवाल यही है कि महाविकास अघाड़ी में ये चल क्या रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Rohini में BJP का रहेगा कब्ज़ा या पलटेगी बाज़ी? | NDTV India