नवाब मलिक ने कहा, आर्यन मामले में शेख असलमको फंसाने की कोशिश हुई
Aryan khan cruise drugs case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले के बाद से महाराष्ट्र में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और इसके अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसका वानखेड़े की ओर से जवाब दिया गया. इसके बाद बीजेपी और नवाब मलिक के बीच भी आरोप का सिलसिला शुरू हो गया. मलिक और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है.फडणवीस ने मंगलवार को मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड से होने के आरोप लगाए थे. बुधवार को NDTV से बात करते हुए मलिक ने कहा, 'राई का पर्वत बनाकर मुझे बम ब्लास्ट से जोड़ रहे हैं. अंडरवर्ल्ड के उनके तार बताने ज़रूरी थे.'
'हाइड्रोजन बम, ये तो फुलझड़ी भी नहीं निकली : नवाब मलिक पर बीजेपी नेता का पलटवार
उन्होंने कहा,'कारोबार अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह. कौन सा भ्रष्टाचार कह रहे हैं ये समझ नहीं आ रहा. अगर भ्रष्टाचार करना होता तो मैं आबकारी विभाग को लेकर मौज काटता.' एक अन्य सवाल पर मलिक ने कहा , 'सावंत रिपोर्ट में मुझ पर आरोप नहीं है. पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाने वाला फ़रार है.'
'बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई...' : नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अमृता फडणवीस
मलिक ने कहा कि आर्यन मामले में शेख असलम (महाराष्ट्र सरकार के मंत्री )को फंसाने की कोशिश हुई. उन्होंने कहा, 'रियाज़ भाटी की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं. दो पासपोर्ट के मामले में इसकी गिरफ़्तारी हुई फिर ये दो दिनों में ये कैसे छूटा? पीएम के कार्यक्रम में रियाज़ भाटी था. जाली नोट के कारोबार में लिप्त को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. मुन्ना यादव क्रिमिनल है. दागियों को पद दिए गए ये हमने सवाल खड़ा किया.' एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, 'सरदार वली ज़मानत पर रिहा थे, इसलिए रजिस्ट्री हो पाई.' उन्होंने कहा कि बेगुनाहों को जेल में डाला जा रहा है. इसके खिलाफ़ हम लड़ाई लड़ रहे हैं.'