''कल हाइड्रोजन बम गिराऊंगा'' : नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस को दी चेतावनी

महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नवाब मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए, जवाब में मलिक भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्‍होंने ट्वीट किया- आ रहा हूं मैं. उनके इस ट्वीट को लेकर लोग कयास लगाने में जुटे है कि ट्वीट किसके लिए किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
नवाब मलिक के ट्वीट के लोग 'अर्थ' तलाशने में जुटे हैं
मुंबई:

Aryan khan cruise drugs case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्‍स मामले के बाद से महाराष्‍ट्र में आरोप प्रत्‍यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) और इसके अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसका वानखेड़े की ओर से जवाब दिया गया. इसके बाद बीजेपी और नवाब मलिक के बीच भी आरोप का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद से तो हालत यह है कि हर रोज इस मामले में कोई न कोई बयान सामने आ रहा है. मंगलवार का दिन भी इस मामले में अलग नहीं रहा. महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नवाब मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए, जवाब में मलिक भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्‍होंने ट्वीट किया- आ रहा हूं मैं. उनके इस ट्वीट को लेकर लोग कयास लगाने में जुटे है कि ट्वीट किसके लिए किया गया है.मलिक ने कहा, 'मैं देवेंद्र फडणवीस के कनेक्‍शन को लेकर कल हाइड्रोजन बम गिराऊंगा. फडणवीस के अंडर वर्ल्‍ड के साथ लिंक का खुलासा करूगा. देवेंद्र फडणवीस बम ब्‍लास्‍ट मामले के दोषी और अंडरवर्ल्‍ड के साथ जोड़कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्‍होंने यह कहकर कि मेरे घर से ड्रग्‍स बरामद हुई है, भी ऐसा किया था. मैं उन्‍हें कानूनी नोटिस भेजूंगा.' 

इससे पहले, आज फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आरोप लगाया कि नवाब मलिक के परिवार के कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से हैं और उन्होंने मुंबई बम कांड के दोषी से बेहद कम कीमतों पर जमीन खरीदी. उन्होंने सवाल किया कि मुंबई बम धमाकों के दोषियों से आखिर उन्होंने जमीन क्यों खरीदी. ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 30 लाख रुपये में दे दी? जबकि ये जमीन करोड़ों की थी. फडणवीस ने इस दौरान दो लोगों का नाम लिया. उन्होंने कहा कि सरदार शाह वली खान को 1993 बम ब्लास्ट केस में उम्रकैद हुई थी. उसने टाइगर मेमन की मदद की थी और बम कहां रखने हैं, इसकी रेकी भी की थी. टाइगर मेमन की गाड़ियों में RDX भी उसी ने लोड करवाया था. दूसरा सलीम पटेल का जिक्र करते हुए वह बोले कि पटेल दाऊद इब्राहिम का आदमी था. वह हसीना पारकर का ड्राइवर और बॉडीगार्ड था. हसीना जब अरेस्ट हुई थीं तो सलीम पटेल भी अरेस्ट हुआ था. सरदार और सलीम पटेल ने जमीन बेची और नवाब मलिक के रिश्तेदार ने ये जमीन खरीदी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने ये भी पूछा कि ये सौदा कैसे हुआ. मुंबई के गुनाहगारों से जमीन क्यों खरीदी. उस वक्त टाडा लगा था. टाडा के दोषी की संपत्ति सरकार जब्त करती है. क्या टाडा के आरोपी की जमीन जब्त न हो इसलिए आपको ट्रांसफर की गई. जमीन सोलिडस कंपनी को बेची गई. जिसके नवाब मलिक के रिश्तेदार हैं. चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा. मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर