VIDEO: ये कैसा गुस्‍सा... पूरे एक्सप्रेसवे पर बिछा दीं कीलें, कई कारों के टायर हुए पंक्‍चर

नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे के लास्‍ट फेज का 5 जून 2025 को उद्घाटन हो गया, जिससे यह पूरी तरह से चालू हो गया है. इस एक्‍सप्रेसवे का आधिकारिक नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्‍सप्रेसवे पर कीलें
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सावंगी और जम्भला इंटरचेंज के बीच अज्ञात लोगों ने कीलें ठोंकीं.
  • एक्सप्रेसवे पर कीलों के कारण कई कारों के टायर पंक्‍चर हो गए, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
  • इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है क्योंकि कीलें ठोकना समृद्धि महामार्ग जैसे राजमार्ग पर एक गंभीर मामला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

एक्सप्रेसवे पर ठोक दी कीलें... जी हां, नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां छत्रपति संभाजीनगर में सावंगी इंटरचेंज और जम्भला इंटरचेंज के बीच अज्ञात लोगों ने सड़क पर बड़ी-बड़ी कीलें ठोंक दीं. इससे कई वाहनों के टायर पंक्चर हो गए. गनीमत ये रही कि कई सतर्क लोगों ने समय रहते स्थिति को भांप लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक्‍सप्रेसवे पर कीलों की वजह से किसी की जान नहीं गई. समृद्धि जैसे राजमार्ग पर संबंधित अधिकारियों की जानकारी के बिना कीलें ठोंकना बेहद गंभीर मामला है, जिसे लेकर जांच शुरू हो गई है. 

नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे के लास्‍ट फेज का  5 जून 2025 को उद्घाटन हो गया, जिससे यह पूरी तरह से चालू हो गया है. इस एक्‍सप्रेसवे का आधिकारिक नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है. मुंबई को नागपुर से जोड़ने वाला यह 701 किलोमीटर लंबा, 6 लेन वाला एक्सप्रेसवे है. इस एक्‍सप्रेसवे को मुंबई और नागपुर के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए बनाया है, जो पहले लगभग 16 घंटे लगता था, अब लगभग 8 घंटे में पूरा होता है. 

ये एक्‍सप्रेसवे, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के 24 जिलों से होकर गुजरता है. ऐसा माना जा रहा है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, लेकिन इस पर कीलें ठोकने वाला एक ग्रामीण ही लग रहा है. उसका कहना है कि एक्‍सप्रेसवे पर गाडि़यां बहुत तेज गति से चलती है, जिससे एक्‍सीडेंट का खतरा बना रहता है. इसलिए विरोध स्‍वरूप उसने एक्‍सप्रेसवे पर कीलें ठोक दी हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार देखने को मिली है, जब एक्‍सप्रेसवे पर किसी ने विरोध प्रकट करने के लिए कीलें ठोकी हैं. 

ये भी पढ़ें:- अब दिल्‍ली से जयपुर का सफर होगा सिर्फ 3 घंटे का, 4 लेनवाला बांदीकुई लिंक एक्‍सप्रेसवे बनकर रेडी

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: लैंडस्लाइड और सैलाब से मचा हाहाकार | Weather News | News Headquarter
Topics mentioned in this article