आवारा कुत्ते ने ली डॉग लवर की जान : 12 साल का बच्चा कुत्ते से डरकर भागा, छठी मंजिल से गिरकर हुई मौत

नागपुर पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर प्रवीण काले ने बताया कि खेल खत्म होने के बाद बच्चा भागकर अपने फ्लैट में जा रहा था, लेकिन छठी मंजिल पर आवारा कुत्ते ने उसे खदेड़ दिया और बचने के लिए वह खिड़की से कूदा और उसकी जान चली गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आवारा कुत्ते से डरकर 12 साल का बच्चा छठी मंजिल से कूदा

आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नागपुर से बहुत दर्दनाक खबर सामने आई है. 12 साल का एक बच्चा जो कुत्तों से बहुत प्रेम करता था, उसकी जान एक कुत्ते के कारण ही चली गई. एक आवारा कुत्ते ने आक्रामक होकर बच्चे को ऐसे खदेड़ा की बच्चे ने डर के कारण छठी मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई.

कुत्तों पर जान छिड़कता था जयेश

12 साल के डॉग लवर जयेश बोकड़े ने कहां सोचा था कि जिन कुत्तों पर वो जान छिड़कता है, वही उसकी जान के दुश्मन भी बन सकते हैं. अपनी बिल्डिंग 'देव हाइट्स' में जयेश दोस्तों के साथ खेल रहा था, खेल खत्म होते ही पांचवीं मंजिल पर अपने फ्लैट की ओर बढ़ा, लेकिन सीढ़ियों पर एक आवारा कुत्ते ने उसे खदेड़ दिया. कुत्ता आक्रामक था, जयेश ने डर के कारण बचने के लिए जल्दबाजी में छठी मंजिल पर एक खिड़की से कूदकर बचने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ा और वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने बताया- जयेश को कुत्ते ने खदेड़ दिया था

नागपुर पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर प्रवीण काले ने बताया कि खेल खत्म होने के बाद बच्चा भागकर अपने फ्लैट में जा रहा था, लेकिन छठी मंजिल पर आवारा कुत्ते ने उसे खदेड़ दिया और बचने के लिए वह खिड़की से कूदा और उसकी जान चली गई.    वह पशुओं से प्रेम करता था. उसके घर में खरगोश था और वह कुत्तों से भी बहुत प्यार करता था.

Advertisement

नागपुर में बढ़ती जा रही है आवारा कुत्तों की समस्या

इस हादसे ने नागपुर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को फिर से उजागर तो किया ही है साथ ही बिल्डिंग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. अब एक रिहायशी इमारत में घुसकर कुत्ता किसी मासूम की मौत का कारण बना तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस इलाके में आवारा कुत्तों का कितना आतंक होगा.  प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे दुर्घटना माना है, लेकिन मामले की गहन पड़ताल जारी है. घटना की सटीक जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले रजा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Rahul Gandhi ने कहा- 'पाकिस्तान के खिलाफ सरकार ने सेना के हाथ बांध दिए'
Topics mentioned in this article