खराब दाल देख गुस्से से लाल हुए शिंदे गुट के विधायक, कर दी कैंटीन संचालक की कुटाई, देखें VIDEO

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने दाल का पैकेट सुंघाते हुए कैंटीन चलाने वाले शख्स को थप्पड़ और घूंसे जड़ दिए.इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई में खराब खाना परोसने पर भड़के शिवसेना विधायक.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने मुंबई आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में खराब दाल मिलने पर कैंटीन चालक की पिटाई की.
  • विधायक गायकवाड़ को दाल में बदबू महसूस हुई, जिससे उन्होंने गुस्से में आकर कैंटीन चालक को थप्पड़ और घूंसे मारे.
  • इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक बनियान और तौलिया पहने हुए कैंटीन चालक को पीटते हुए दिख रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ (Mumbai Shivsena Beaten Video) ने मुंबई आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन वाले की पिटाई कर दी. मामला खराब दाल से जुड़ा है. दरअसल विधायक गायकवाड़ ने खाने का ऑर्डर दिया था. खाना जब उनके पास आया तो पता चला कि खराब दाल सर्व की गई है. दाल से बदबू आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि बासी दाल उनको दी गई हो. दाल का ये हाल देखते ही विधायक गायकवाड़ अपना आपा खो बैठे. उन्होंने कैंटीन चालक पर हमला बोल दिया.

शिवसेना विधायक ने की पिटाई

शिवसेना विधायक ने दाल का पैकेट सुंघाते हुए कैंटीन चलाने वाले शख्स को थप्पड़ और घूंसे जड़ दिए. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बनियान और तौलिया में खड़े विधायक संजय गायकवाड़ दाल दिखाकर कैंटीन चालक को गुस्से से पीटते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

मैंने जाति-प्रांत देखकर नहीं पीटा

मारपीट करने वाले विधायक ने NDTV से कहा कि उन्होंने जो भी किया उसका उनको कोई मलाल नहीं है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया बल्कि बिल्कुल ठीक किया है. जाति-प्रांत देखकर उन्होंने नहीं पीटा. अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती हैं. लोग नहीं समझते तो ऐसे ही समझाना पड़ता है. संजय गायकवाड़ ने कहा कि मैं विधायक भी हूं और योद्धा भी हूं. खराब खाना दिया तो फिर पिटाई करूंगा. खराब दाल देखकर मेरी सटक गई, मेरा दिमाग गरमा गया, क्यों कि कैंटीन की अक्सर खराब खाने को लेकर शिकायतें आती हैं.

Advertisement

मुंबई में कितने थप्पड़ कांड?

मुंबई में यह कोई पहला थप्पड़ कांड नहीं है. हाल ही में मुंबई के मीरा रोड में एक मिठाई दुकानदार को मराठी में बातचीत न करने पर मनसे कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारा गया था. इस घटना का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया था और गुरुवार को बंद बुलाया था. वहीं इस घटना का विरोध किए जाने से भड़के मनसे कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर विरोध जताया था. अब शिंदे गुट के विधायक के थप्पड़ मारने का मामला चर्चा में बना हुआ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: हिमाचल में तबाही ही तबाही, लोग ऐसे कर रहे अपनों की मदद... | Monsoon 2025