महाराष्ट्र के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने मुंबई आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में खराब दाल मिलने पर कैंटीन चालक की पिटाई की. विधायक गायकवाड़ को दाल में बदबू महसूस हुई, जिससे उन्होंने गुस्से में आकर कैंटीन चालक को थप्पड़ और घूंसे मारे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक बनियान और तौलिया पहने हुए कैंटीन चालक को पीटते हुए दिख रहे हैं.