250 ग्राम की बरामदगी के साथ शुरू हुई जांच में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, ₹1026 करोड़ की MD ड्रग्स जब्‍त

मार्च में 250 ग्राम की MD ड्रग्स की बरामदगी के बाद शुरू हुई इस जांच में एंटी नारकोटिक्स की वर्ली यूनिट अब तक छोटे ड्रग पैडलर से लेकर बड़े तस्कर और ड्रग्स बनाने वालों तक को गिरफ्तार कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बरामद की गई ड्रग्‍स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1026 करोड़ बताई जा रही है
मुंबई:

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक पुराने मामले की जांच में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने गुजरात के अंकलेश्वर में छापा मारकर 513 किलो MD ड्रग्स (MD drugs) बरामद की है. बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1026 करोड़ बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस अब तक 1218 किलो MD जब्त कर चुकी है जिसकी कुल कीमत 2435 करोड़ है. ये इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. इस केस में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

गौरतलब है कि मार्च महीने में सिर्फ 250 ग्राम की MD ड्रग्स की बरामदगी के बाद शुरू हुई इस जांच में एंटी नारकोटिक्स की वर्ली यूनिट अब तक छोटे ड्रग पैडलर से लेकर बड़े तस्कर और ड्रग्स बनाने वालों तक को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी केस में पिछले महीने पुलिस ने नालासोपारा से 701 किलो MD drugs बरामद किया था.

* जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 39 सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 6 जवानों की मौत
* 'जानबूझकर हटाई नेहरू जी की तस्वीर', ममता बनर्जी पर बरसी कांग्रेस
* नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार, RJD का रहा दबदबा, देखें लिस्ट

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र
Topics mentioned in this article