नाश्ते का ऑर्डर देख पुलिस को हुआ शक, जांच के लिए पहुंची तो फेक कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़

पुलिस अधिकारी सुहास बावचे ने बताया, "कई दिनों तक रोजाना सुबह 50 से 60 चाय और नाश्ते के ऑर्डर से संदेह बढ़ गया और हमने इस जगह की निगरानी शुरू कर दी." 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरोपियों को ऑस्ट्रेलिया के बैंक ग्राहकों से कॉल प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था. (प्रतीकात्‍मक)
मुूंबई:

मुंबई पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. खास बात ये है कि पुलिस को इस गिरोह की भनक नाश्ते के ऑर्डर से लगी. दरअसल, राजोदी बीच के एक घर में दर्जनों लोगों को रखा गया था. इन लोगों को बाहरी लोगों से बातचीत से रोकने के लिए इमारत से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. हालांकि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई लगातार नजदीक के भोजनालय से दर्जनों नाश्‍ते के ऑर्डर दे रहा है और वो भी सुबह 4 बजे. 

पुलिस अधिकारी सुहास बावचे ने बताया, "सप्‍ताह के आखिरी दिनों में बीच रिसॉर्ट पर्यटकों से भरा रहता है और अन्य दिनों में लगभग सुनसान रहता है. इसलिए कई दिनों तक रोजाना सुबह 50 से 60 चाय और नाश्ते के ऑर्डर से संदेह बढ़ गया और हमने इस जगह की निगरानी शुरू कर दी." 

पुलिस ने आखिरकार 11 अप्रैल की रात को इस घर पर छापा मारा, जिसमें 60 वर्कस्टेशन वाला एक फ्लोर था. पुलिस ने मालिक और 47 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

उन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. साथ ही  अधिकारियों ने उनके कंप्यूटरों की फोरेंसिक जांच भी शुरू कर दी थी. 

Advertisement

बावचे ने कहा कि अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी युवाओं को ऑस्ट्रेलिया के बैंक ग्राहकों से कॉल प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कथित रूप से संवेदनशील व्यक्तिगत और सुरक्षा जानकारी निकाली, जिसमें वन-टाइम पासवर्ड भी शामिल है. इस जानकारी को ईमेल के जरिए प्रबंधकों को बताया गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "हम इस रैकेट के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच कर रहे हैं." साथ ही कहा, "इस तरह के फर्जी कॉल सेंटर कुछ महीनों के लिए एक ही स्थान से संचालित होते हैं और देश भर में नियमित रूप से इनका भंडाफोड़ किया जाता है."

ये भी पढ़ें :

* मुंबई : पत्नी का इलाज करवाने आए पति ने डॉक्टर पर किया हमला, अस्पताल में महिला अटेंडेंट के साथ की गाली- गलौज, गिरफ्तार
* Mumbai Police ने शेयर किया खराब बस को धक्का लगाते लोगों का Video, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
* मुंबई: मानखुर्द में दो परिवारों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, 1 महिला की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी ने निभाया 'धर्म'... मौलाना नहीं समझे मर्म!
Topics mentioned in this article