'मत भूलो, आपके मंत्री जेल जाने के डर से...' : NCB अफसर को जेल भेजने की बात पर भड़की BJP

बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने आरोप लगाया कि क्या आप (महाराष्ट्र सरकार) ड्रग माफिया को बचा रहे हैं, क्या उनसे आपके पास वसूली आ रही है?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीजेपी नेता ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की कविता सुना उद्धव सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) और आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार और विपक्षी पार्टी आमने-सामने आ गए हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer  Wankhede) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बीजेपी प्रवक्ता राम कदम (Ram Kadam) ने समीर वानखेड़े को जेल में डालने वाली बात पर कहा कि महाराष्ट्र सरकार ये ना भूले कि इस सरकार के मंत्री जेल में जाने के डर से इधर-उधर भागे फिर रहे हैं.

राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि वे समीर वानखेड़े और उनके साथी अफसरों को जेल में डालेंगे. क्या गुनाह किया है उन्होंने. कौन-सा अपराध है उनका? क्या ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई करना, ड्रग पैडलर को देश के सामने लाना क्या अपराध हो सकता है? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार और इनके मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसे बचा रहे हैं."

उन्होंने आरोप लगाया कि क्या आप (महाराष्ट्र सरकार) ड्रग माफिया को बचा रहे हैं, क्या उनसे आपके पास वसूली आ रही है? दूसरों को जेल में डालने वाली भाषा बोलने वाली ये सरकार ये ना भूले कि इनके कई सारे मंत्री कभी भी जेल जा सकते हैं. यहां-वहां भागे भागे घूम रहे हैं. 

बीजेपी नेता राम कदम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता -चिंगारी का खेल बहुत बुरा होता है- की लाइनें सुनाते हुए कहा कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाले समीर वानखेड़े जैसे अफसरों के साथ पूरा देश खड़ा है. एक दिन महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को ही जेल में जाना होगा. 

- - ये भी पढ़ें - -
* 'मेरी जासूसी की जा रही है', आर्यन खान केस की जांच कर रहे NCB अध‍िकारी की महाराष्ट्र DGP से शिकायत
* कोविड काल में मालदीव में थे समीर वानखेड़े, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स से उगाही की गई : नवाब मलिक

वीडियो: लॉकडाउन में मालदीव जाने वाली बात गलत, NCB के समीर वानखेड़े ने कहा

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article