मुंबई एयरपोर्ट पर वाइल्डलाइफ तस्करी का भंडाफोड़, बैंकॉक से लौटे शख्स के बैग से निकले ये दुर्लभ जीव-जंतु

बैंकॉक से लौटे नागरिक का जब बैग चेक किया गया तो उसे देखकर कस्टम अधिकारी भी हैरान रह गए. उसके बैग में क्या-क्या मिला, देखें लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्लभ जीव-जंतु तस्करी का खुलासा.
मुंबई:

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (CSMI) पर कस्टम्स जोन-III के अधिकारियों ने वन्यजीव तस्करी का (Wildlife Smuggling) एक बड़ा मामला पकड़ा है. बैंकॉक से एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI338 से मुंबई पहुंचे एक भारतीय नागरिक को प्रोफाइलिंग के आधार पर जांच के लिए रोका गया. पूछताछ के दौरान उसकी घबराहट ने अधिकारियों को संदेह में डाल दिया. जब उसका सामान खंगाला गया, तो उसमें से कई दुर्लभ और संरक्षित प्रजातियों के जीव-जंतु बरामद हुए.

जब्त किए गए जीव-जंतुओं की लिस्ट

एक चाको गोल्डन नी टारेंटुला (Grammostola pulchripes) – CITES सूची में नहीं 
टारेंटुला (Brachypelma spp.) – CITES की एपेंडिक्स-II और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की अनुसूची IV में सूचीबद्ध 
इगुआना (Iguana spp.) – CITES की एपेंडिक्स-II और अनुसूची IV में सूचीबद्ध (कुल 80 – 50 जीवित, 30 मृत)
ल्यूसिस्टिक शुगर ग्लाइडर (Petaurus braviceps) – CITES सूची में नहीं (6 जीव)
फायर-टेल सनबर्ड (Aethopyga ignicauda) – वाइल्डलाइफ एक्ट की अनुसूची-I में सूचीबद्ध, लेकिन CITES में नहीं (1 मृत)
पर्पल थ्रोटेड सनबर्ड (Leptocoma sperata) – CITES सूची में नहीं (1 मृत)
क्रेस्टेड फिंचबिल (Spizixos canifrons) – CITES सूची में नहीं (2 जीव)
हनी बियर (Potos flavus) – CITES की एपेंडिक्स-III में सूचीबद्ध (1 जीव)
ब्राज़ीलियन चेरी हेड टॉर्ट्वायस (Chelonoidis carbonarius) – CITES की एपेंडिक्स-II और अनुसूची IV में सूचीबद्ध (2 जीव)

वन्यजीव तस्करी केस के तहत गिरफ्तारी

कस्टम अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जब्ती पंचनामा के तहत 9 जून को की. इसके बाद आरोपी यात्री को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.  इसमें विदेशी नेटवर्क की भी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.

अधिकारियों ने कहा कि सभी जीवों को वन्यजीव विभाग की निगरानी में रखा गया है और आगे की जांच जारी है. यह घटना न सिर्फ भारत के वन्यजीव संरक्षण कानूनों की अहमियत को रेखांकित करती है, बल्कि यह भी बताती है कि हवाईअड्डों पर कस्टम विभाग की सतर्कता किस स्तर की है.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल की New PM, मोदी की फैन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail