मुंबई : पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद में एक की हत्‍या, तीन नाबालिग आरोपियों में से दो गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पारेख परिसर के पास खुले मैदान में 12 साल का बालक शीशे की बोतल में पटाखे फोड़ रहा था, तभी 21 साल के सुनील नायडू ने उसे टोका. इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. फिर उस नाबालिग के 15 साल के भाई और 14 साल के नाबालिग मित्र ने मिलकर सुनील की पिटाई की. बाद में 15 साल के नाबालिग ने सुनील पर चाकू से वार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

महानगर मुंबई के शिवाजी नगर में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या कर दी गई है. तीनों आरोपी  नाबालिग बताये जा रहे हैं.  वारदात सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब हुई. पुलिस के मुताबिक पारेख  परिसर के पास खुले मैदान में 12 साल का बालक शीशे की बोतल में पटाखे फोड़ रहा था, तभी 21 साल के सुनील नायडू ने उसे टोका. इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. फिर उस नाबालिग के 15 साल के भाई और 14 साल के नाबालिग मित्र ने मिलकर सुनील की पिटाई की. बाद में 15 साल के नाबालिग ने सुनील पर चाकू से वार कर दिया. सुनील को राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. शिवाजी नगर ने 14 और 15 साल के दो नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 12 साल का नाबालिग फरार है. 

* 'सामर्थ्य के बिना शांति संभव नहीं' : करगिल में जवानों को PM मोदी का दीवाली संदेश
* कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित, इस कारण लिया गया फैसला...

महरौली के जंगल में मिले दो बच्‍चों के शव, फिरौती के लिए अगवा कर की सगे भाइयों की हत्‍या

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: Jyotiraditya Scindia ने 'किसान, गरीब, महिलाएं और युवा' को क्यों बताया बजट के मुख्य अंश
Topics mentioned in this article