कन्‍हैया हत्‍या मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने पर किशोरी को मिली धमकी, कश्‍मीर से युवक गिरफ्तार

मामले की तफ्तीश के दौरान तकनीकी विश्‍लेषण और अन्‍य विवरण के आधार पर वीपी रोड पुलिस स्‍टेशन की टीम को जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर भेजा गया था.इस मामले में जम्‍मू-कश्‍मीर के बुदगाम जिले से एक 30 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किशोरी को धमकी देंने के आरोपी को कल शाम मुंबई लाया गया
मुंबई:

राजस्‍थान के उदयपुर शहर में टेलर कन्‍हैयालाल की हत्‍या के मामले में अपने विचार का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने पर एक 15 वर्षीय किशोरी को फोन पर जान से मारने और यौन हमले की धमकी मिली थी. वीडियो पोस्‍ट करने के बाद कुछ अज्ञात नंबरों से उसे ये धमकियां मिलीं. इस मामले में वीपी रोड पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कर जम्‍मू-कश्‍मीर के बुदगाम जिले से एक 30 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है. 

मामले की तफ्तीश के दौरान तकनीकी विश्‍लेषण और अन्‍य विवरण के आधार पर वीपी रोड पुलिस स्‍टेशन की टीम को जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर भेजा गया था जहां के Budgam जिले से एक 30 साल के युवक को स्‍थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा गया है.आरोपी को कल शाम मुंबई लाया गया. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया.

* भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को SC से बड़ा झटका, अवमानना केस में 4 महीने की जेल, जुर्माना भी
* "बादल फटने की घटना के बाद रुकी अमरनाथ यात्रा नुनवान-पहलगाम बेस कैंप से फिर शुरू
* कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोविड-19 से संक्रमित 16,678 नए मरीज मिले

महाराष्ट्र विधायकों की अयोग्यता का मामला: SC का तुरंत सुनवाई से इनकार

Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch: Patna में पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज दौरान हो गया भारी बवाल | NDTV India