शादी का दबाव बना रही थी 16 साल की भांजी, फिर सगे मामा ने खेला खौफनाक खेल

मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 28 वर्षीय मामा ने अपनी ही 16 वर्षीय भांजी को चलती लोकल ट्रेन से धक्का देकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पालघर जिले के वसई में 28 वर्षीय मामा ने अपनी 16 वर्षीय भांजी को लोकल ट्रेन से धक्का देकर हत्या कर दी
  • मृतका कोमल सोनार और आरोपी अर्जुन सोनी के बीच पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध थे और शादी का दबाव था
  • कोमल के घर छोड़कर मामा के पास रहने और फिर गायब होने पर पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वसई, महाराष्ट्र:

मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 28 वर्षीय मामा ने अपनी ही 16 वर्षीय भांजी को चलती लोकल ट्रेन से धक्का देकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि भांजी द्वारा शादी के लिए लगातार दबाव बनाए जाने से तंग आकर मामा ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.

प्रेम संबंध, फिर शादी का दबाव

मृतका की पहचान मानखुर्द की रहने वाली 16 वर्षीय कोमल सोनार के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी मामा अर्जुन सोनी (28) वसई की एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.

वालीव पुलिस के अनुसार, मामा और भांजी के बीच पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध थे, जो एक रिश्ते को कलंकित कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि कोमल शनिवार को घर छोड़कर आई थी और मामा अर्जुन सोनी के पास वसई के वालीव गावराई पाडा में रहने लगी थी. इसके बाद वह मामा के घर से भी कहीं चली गई थी, जिसके बाद उसकी मां ने वालीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.

मामा ने रची खौफनाक साजिश

सोमवार को, आरोपी मामा अर्जुन सोनी अपनी भांजी कोमल को लेकर भाईंदर से नालासोपारा जाने वाली लोकल ट्रेन से जा रहा था. जब लोकल ट्रेन नायगांव और भाईंदर स्टेशनों के बीच पहुंची, तो अर्जुन ने मौका पाते ही कोमल को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. गिरने से कोमल की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रेन में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी यात्री नंदू झा ने इस भयानक घटना को अपनी आंखों से देखा और तुरंत अन्य यात्रियों को बताया कि मामा ने ही भांजी को धक्का दिया है. इसके बाद, ट्रेन के अन्य यात्रियों ने आरोपी मामा अर्जुन सोनी को पकड़ लिया और उसे वसई रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में

वालीव पुलिस ने आरोपी मामा अर्जुन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह चौंकाने वाला और रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. कोर्ट ने आरोपी अर्जुन सोनी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस अपराध में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या अर्जुन ने यह कदम पूरी तरह से भांजी के शादी के दबाव से बचने के लिए उठाया.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukrerti | इस्लाम में जायज है सुसाइड बॉम्बिंग? Umar के Video से उठे सवाल | Mic On Hai