महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव: बिना वोट डाले BJP, शिवसेना की 68 सीटों पर जीत; कुछ पर आपत्ति, अब EC ने लिया ये फैसला

Maharashtra Municipal Corporation Elections: महाराष्‍ट्र में महानगर पालिका चुनावों में महायुति गठबंधन के 68 उम्‍मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. हालांकि राज्‍य चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र महानगर पालिका चुनाव में कई सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए हैं, जिनकी जीत पर सवाल उठ रहे हैं.
  • राज्य चुनाव आयोग की ओर से कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की जांच के आदेश दिए हैं.
  • महायुति के 68 उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं, जिनमें भाजपा के 44, शिवसेना के 22 और NCP के 2 शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Maharashtra Municipal Corporation Elections: महाराष्‍ट्र में महानगर पालिका चुनावों में अभी मतदान की तारीख कुछ दूर है, लेकिन कई सीटों पर निर्विरोध उम्‍मीदवार चुने गए हैं. अब इन उम्‍मीदवारों की निर्विरोध जीत को लेकर सवाल उठने लगे हैं, जिसके बाद राज्‍य चुनाव आयोग ने इस मामले में कुछ सीटों पर जांच के आदेश दिए हैं. जांच पूरी होने के बाद ही निर्विरोध चुने गए उम्‍मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. चुनाव आयोग जांच के जरिए पता लगाएगा कि आखिर क्‍या दबाव या लालच के काण कुछ उम्‍मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए थे.

महाराष्‍ट्र में महानगर पालिका चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है. आरोप-प्रत्‍यारोप और चुनावी प्रचार के बीच इन चुनावों में महायुति गठबंधन के 68 उम्‍मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. मतदान में अभी वक्‍त है और ऐसे में महायुति के एक साथ इतने उम्‍मीदवारों के निर्विरोध जीतने पर सवाल उठ रहे हैं.

कल्याण-डोंबिवली बना बीजेपी का गढ़!

आंकड़ों पर नजर डालें तो इस प्री-पोल जीत में बीजेपी सबसे आगे निकल गई है. महायुति के निर्विरोध जीते कुल 68 उम्‍मीदवारों में से सबसे ज्‍यादा भाजपा के 44, एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व वाली शिवसेना के 22 और अजित पवार के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 2 उम्‍मीदवार शामिल हैं.

बीजेपी के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी कल्याण-डोंबिवली से आई है. यहां पार्टी के 14 नगरसेवक निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जिसने यह साफ कर दिया है कि इस क्षेत्र में महायुति की पकड़ कितनी मजबूत है.

महायुति को बड़ी बढ़त, चुनाव आयोग करेगा जांच

बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों द्वारा नामांकन वापस लेने के चलते चुनावी मैदान खाली होने से महायुति को यह बड़ी बढ़त मिली है. हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में निर्विरोध चुनाव होने पर अब सवाल भी उठने लगे हैं. चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग अब इस बात की बारीकी से जांच करेगा कि क्या उम्मीदवारों ने अपनी मर्जी से नाम वापस लिए हैं या उन पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव था.

Advertisement

आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन हुआ है या नहीं.

15 जनवरी को मतदान, 16 को आएंगे परिणाम

चुनाव से पहले ही 68 सीटों का हाथ से निकल जाना महाविकास अघाड़ी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तिथि दो जनवरी थी. इसके बाद 15 जनवरी को मतदान होगा और इसके अगले दिन चुनाव परिणाम आएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 100 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को ₹1500/महीना... BMC के लिए ठाकरे ब्रदर्स के 'मास्टरप्लान' में क्या खास

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता कृपा शंकर सिंह के बयान पर मुंबई में क्यों मचा हुआ है बवाल, क्या है उत्तर भारतीय बनाम मराठी का गणित

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jabalpur: दो गुटों के बीच मारपीट, गाली-गलौज और बवाल, पुलिस ने बरसाई लाठियां | MP News