महाराष्‍ट्र : हत्‍या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार

रविवार रात हुए इस ऑपरेशन में खुद पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश भी  मौजूद थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

Maharashtra: पुणे पिंपरी चिंचवड़ में हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर गोलीबारी की गई, जवाब में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई. अच्छी बात रही कि गोली से  कोई जख्मी नहीं हुआ लेकिन आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ने के दौरान हुए संघर्ष में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश को हल्‍की चोट आई. रविवार रात हुए इस ऑपरेशन में खुद पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश भी  मौजूद थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है.

गौरतलब है कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही सांगवी में पिंपले गुरव काटेपुरम चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की कर दी थी. सूचना मिलने पर इन्‍हीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम मौके पर गई थी.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Digital Mahakumbh से समझिए महाकुंभ के पीछे की पूरी कहानी | Ground Report
Topics mentioned in this article