एक कॉल सेंटर, 100 कर्मचारी.. विदेशों में कॉल.. पुणे में महाठगों के गैंग की डराने वाली करतूत

Fake Call Centre Busted: संभाजीनगर में फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी का ये कोई पहला मामला नहीं है. पुणे में भी पुलिस ने हाल ही में छापेमारी कर बड़े फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संभाजीनगर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के संभाजीनगर में पुलिस ने चिखलथाना क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.
  • इस कॉल सेंटर में सौ से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे. यहां एक साल से स्कैम चलाया जा रहा था.
  • पुणे में भी हाल ही में फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जहां विदेशी नागरिकों से ठगी होती थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में पुलिस ने छापेमारी कर ठगी के एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. ये कॉल सेंटर छत्रपति संभाजी नगर के चिखलथाना में चलाया जा रहा था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस कॉल सेंटर से लोगों को ठगा जा रहा है. यहां पर 100 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यह पूरा स्कैम यहां एक साल से ज़्यादा समय से चल रहा था. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और यहां पर छापा मार दिया.

यहां से UK तक कॉल किए जा रहे थे, गिफ्ट कार्ड का ऑफर देकर लोगों से ठगी की जा रही थी. अब तक इस मामले में 100 पुलिस ऑफिसरों ने मिलकर 180 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें कई लोग मेघालय, नागालैंड और सिक्किम के रहने वाले हैं. कई राज्यों के लड़के- लड़कियां यहां कॉल सेंटर में काम कर रहे थे. ऐसे फ्रॉड कॉल खासकर रात में किए जाते थे. रात में यहां लग्जरी कारों में कर्मचारी आते थे, जिससे पता चलता है कि कॉल सेंटर 24 घंटे खुला रहता था. अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें- मर्डर की थी परफेक्ट प्लानिंग, सबकुछ ठीक, पर क्रूर ‘लेडी किलर' की एक गलती और हत्या का खुल गया राज

फर्जी कॉल सेंटर से कैसे हो रही थी ठगी?

पुलिस इस बारे में बाद में जानकारी जारी करेगी कि यहां से किन देशों में कॉल किए जा रहे थे और लोगों को कैसे ठगा जा रहा था. कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई जांच जारी है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स इलाके में देखा जा सकता है. पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जिस इमारत पर छापा मारा गया वह ‘मुले' नाम के एक व्यक्ति की है, जो MIDC में सीनियर पोस्ट पर काम कर रहा था. उसके बेटों ने यह जगह एक कंपनी शुरू करने के लिए ली थी, लेकिन दोनों बेटों के विदेश जाने के बाद बिल्डिंग किराए पर दे दी गई.

पुलिस ने इस पूरे मामले में 100 से ज़्यादा अधिकारियों की टीम लगाई थी. फिलहाल, पुलिस सभी कंप्यूटर, सर्वर और डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों ने जांच में कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई है.

पुणे में भी फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़

फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी का ये कोई पहला मामला नहीं है. पुणे में भी पुलिस ने हाल ही में छापेमारी कर बड़े फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया था. यह अंतरराष्ट्रीय गिरोह यूरोप, अमेरिका और भारत के सर्वर से डेटा चोरी कर विदेशी नागरिकों से ठगी करता था. लोगों को डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी जाती थी या मैलवेयर के इस्तेमाल से क्रिप्टोकरेंसी में पैसे ऐंठे जाते थे.

Advertisement

कॉल सेंटरों से विदेशी नागरिकों से होती थी ठगी

पुणे पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह अवैध तरीके से डेटा जुटाता था और अलग-अलग शहरों में किराये की जगहों पर फर्जी कॉल सेंटर चलाता था. कॉल सेंटर में बैठे लोग विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे. अब संभाजीनगर में भी फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है.

Featured Video Of The Day
Yoga के नाम पर Namaz! Burhanpur में आरोप के बाद Muslim Teacher सस्पेंड | Up News | CM Yogi | UP