महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक स्कूल के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने की खबर है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सोमवार को अन्य लोगों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए एक स्कूली छात्र ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने के लिए भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 188 के तहत पांच महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्कूल ने अचानक फीस बढ़ा दी है और कुछ छात्रों को पढ़ाई से रोक दिया है.
ये भी पढ़ें:-
Jasprit Bumrah returns: जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी, श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल
चालक को लगा था कार के नीचे कुछ फंसा है, सवार लोगों ने कहा- "नहीं कुछ नहीं है.." : सूत्र'
'यूरोपीय देश इसकी निंदा क्यों नहीं करते' : पाकिस्तान के आतंकवाद पर विदेशमंत्री एस जयशंकर