BMC Election Exit Poll Result LIVE: मुंबई पर होगा बीजेपी का कब्जा, BMC चुनाव में 151 सीटें मिलने का अनुमान

Mumbai BMC Exit Polls Result: एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को बीएमसी में स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. बीजेपी प्लस को 138 सीटें मिल सकती है. 227 वार्डों वाले बीएमसी में बहुमत के लिए 114 वार्डों में जीत चाहिए. ज्यादातर एजेंसियां बीजेपी प्लस को बंपर बहुमत में दिखा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Maharashtra Exit Poll Live: महाराष्ट्र में कौन मारेगा बाजी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र चुनाव के बाद एग्जिट पोल्स में बीजेपी प्लस को बीएमसी में स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है
  • बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटें जरूरी हैं, बीजेपी प्लस को लगभग 138 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है
  • एग्जिट पोल्स के अनुसार शिवसेना UBT प्लस को करीब 34- 37 प्रतिशत वोट और कांग्रेस प्लस को 13 से 15 % वोट मिलेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान के तुरंत बाद देश की तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए. एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को बीएमसी में स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. बीजेपी प्लस को 138 सीटें मिल सकती है. 227 वार्डों वाले बीएमसी में बहुमत के लिए 114 वार्डों में जीत चाहिए. ज्यादातर एजेंसियां बीजेपी प्लस को बंपर बहुमत में दिखा रही है.  हम यहां आपको सभी प्रमुख एजेंसियों की तरफ से जारी एग्जिट पोल को एक ही जगह बता रहे हैं. 

ये भी पढे़ं- Axis MyIndia Exit Poll: मुंबई में कांग्रेस को सबसे ज्यादा मुस्लिम वोट, उद्धव के पास ज्यादा मराठी सपोर्ट

JVC एग्जिट पोल्स- बीजेपी प्लस को 42-45 फीसदी वोट

बीएमसी चुनाव में JVC के अनुसार बीजेपी प्लस को 42-45 फीसदी वोट
बीएमसी चुनाव में JVC के अनुसार शिवसेना यूबीटी प्लस को 34-37 फीसदी वोट
बीएमसी चुनाव में JVC के अनुसार कांग्रेस प्लस को 13-15 फीसदी वोट
बीएमसी चुनाव में JVC के अनुसार अन्य को 6-8 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है.

BMC ELECTION EXIT POLLS LIVE UPDATES...

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का पूरा निचोड़

जनमत पोल्स के एग्जिट पोल में भी बीजपी को बहुमत

बीएमसी चुनाव 2026 पर जनमतपोल्स का एग्जिट पोल के एग्जिट पोल में भी बीजेपी प्लस को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है.

BMC चुनाव में किस दल को कितनी सीटें मिलने का अनुमान

एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बीजेपी प्लस को 131 से 151 सीटें मिल सकती है. 
जेवीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 138 सीटें जीत सकती है.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना वाला खेमा महज 59 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस को सिर्फ 23 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. 

BMC: प्रजा पोल का एग्जिट पोल भी महायुति के पक्ष में

  • भाजपा + शिवसेना - 146
  • ठाकरे बंधुओं + आरपीआई - 53
  • कांग्रेस + वंचित - 15अन्य - 13

BMC: सकाल के एग्जिट पोल में महायुति की जीत

  • भाजपा - 84
  • शिव सेना (यूबीटी) - 65
  • शिव सेना - 35
  • कांग्रेस - 20
  • एमएनएस - 10
  • एनसीपी - 3

Axis MYINDIA Exit Poll:  बीजेपी को 131-151 सीटें मिलने का अनुमान

JVC Exit Poll:  बीजेपी को 138 सीटें मिलने का अनुमान

Axis MYINDIA Exit Poll:  किस उम्र के लोगों ने किया कितना मतदान?

Axis MYINDIA Exit Poll:   मुंबई में गरीबों के दिल में कौन सी पार्टी?

Axis MYINDIA Exit Poll:   महिला-पुरुषों ने किसे दिए कितने वोट?
 

Axis MYINDIA Exit Poll: BJP,UBT,कांग्रेस को मिला किसका कितना वोट?

Axis MYINDIA Exit Poll:  कांग्रेस को मिला किसका कितना वोट?

पुरुष वोट-13 प्रतिशत
महिला वोट-13 प्रतिशत
मराठी वोट-8 प्रतिशत

Axis MYINDIA Exit Poll: मुंबई में मराठी वोटर्स ने किस दल पर जताया भरोसा?

बीएमसी चुनाव के एग्जिट पोल से यह साफ है कि BJP से ज्यादा मराठी वोट शिवसेना और उद्धव ठाकरे को मिल रहा है. वहीं बीजेपी के प्रति हिंदीभाषी वोटरों का झुकाव नजर आ रहा है. साथ ही मुंबई में मुस्लिमों ने भी BJP को वोट किया है. कांग्रेस को मुस्लिमों का सबसे ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि उद्धव के पास ज्यादा मराठी सपोर्ट है. 

Advertisement

Axis MYINDIA Exit Poll: बीजेपी प्लस को ज्यादा वोट

बीएमसी चुनाव के एग्जिट पोल का पहला डेटा एक्सिस माई इंडिया का सामने आया है. एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी प्लस को पुरुषों का 40 प्रतिशत वोट जबकि महिलाओं का 44 प्रतिशत वोट जाने का अनुमान लगाया है. 


बीएमसी चुनाव में किस क्षेत्र के लोगों का वोट किस पार्टी और गठबंधन को मिला, इसका अनुमान एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बताया गया है.
 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026: Uddhav Thackeray Vs Devendra Fadnavis, BMC चुनाव में स्याही पर छिड़ा विवाद