महाराष्‍ट्र के धुले में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने दो बच्‍चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत 

धुले जिले के निकुंभे गांव में 27 साल की गायत्री आनंदा वाघ पाटील ने अपने 6 साल के बेटे दुर्गेश और 3 साल की बेटी दुर्वा के साथ गांव के नजदीक एक कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में तीनों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के धुले में पारिवारिक विवाद के कारण एक महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
  • 27 वर्ष की गायत्री आनंदा वाघ पाटील ने अपने 6 साल के बेटे और 3 साल की बेटी के साथ यह कदम उठाया.
  • महिला और उसके दोनों बच्चों के शव कुएं से बरामद किए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए धुले के अस्पताल भेजा गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

महाराष्ट्र के धुले जिले के निकुंभे गांव से हृदय को झकझोर कर देन वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक मामूली पारिवारिक विवाद में महिला ने बहुत बड़ा कदम उठा लिया. महिला ने अपने दो छोटे बच्‍चों के साथ कुंए में कूदकर अपनी जान दे दी. महिला और उसके दोनों बच्‍चों के शवों को कुएं से बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच है, जब 27 साल की गायत्री आनंदा वाघ पाटील ने अपने 6 साल के बेटे दुर्गेश और 3 साल की बेटी दुर्वा के साथ गांव के नजदीक एक कुएं में छलांग लगा दी. 

इस मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला ने पारिवारिक विवाद के कारण निराशा में आकर इतना बड़ा कदम उठा लिया.

कुएं से बरामद हुए तीनों के शव 

पुलिस निरीक्षक तुषार देवरे ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुएं में 30 से 40 फुट गहराई पर पानी होने के कारण घटना का तुरंत पता नहीं चल सका. शाम को जब तीनों की तलाश शुरू हुई तो संदेह गहराया. बाद में कुएं से तीनों के शव बरामद किए गए. 

पोस्‍टमार्टम के लिए धुले भेजे शव

उन्‍होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और उन्‍हें पोस्टमार्टम के लिए धुले के एक अस्पताल में भेजा गया. 

इस मामले में सोंगीर पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.  

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: दिल्ली धमाके के आरोपी Umar Mohammad की नई तस्वीर आई सामने | Breaking News