महाराष्ट्र के धुले में पारिवारिक विवाद के कारण एक महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. 27 वर्ष की गायत्री आनंदा वाघ पाटील ने अपने 6 साल के बेटे और 3 साल की बेटी के साथ यह कदम उठाया. महिला और उसके दोनों बच्चों के शव कुएं से बरामद किए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए धुले के अस्पताल भेजा गया.