तिलक, मिठाई, आरती... BMC चुनाव में जीत के बाद गडकरी के घर ऐसे हुआ देवेंद्र फडणवीस का स्वागत, PHOTOS

Maharashtra Election Result: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर भाजपा-शिवसेना महायुति पर अपना अटूट विश्वास जताया है. यह परिणाम केवल स्थानीय प्रशासन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य के समग्र राजनीतिक माहौल और सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों का प्रमाण है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गडकरी से मिले फडणवीस.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी और महायुति ने शानदार प्रदर्शन कर विरोधी दलों को पीछे छोड़ दिया है
  • मुंबई बीएमसी में बीजेपी 88 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और बहुमत हासिल किया है
  • सीएम देवेंद्र फडणवीस बीएमसी चुनाव में जीत के बाद नितिन गडकरी के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी और महायुति ने शानदार प्रदर्शन कर विरोधियों को चौंका दिया है. उद्धव-राज की जोड़ी वो कमाल हीं कर सकी, जिसके उन्होंने सपने संजोए थे. शिवसेना के हाथ में 27 साल की सत्ता खिसक चुकी है. बीजेपी के बढ़िया प्रदर्शन के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर में नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे.

ये भी पढे़ं- निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE: BMC में महायुति को बहुमत, 25 नगर निगमों में BJP ने लहराया परचम

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई बीएमसी में बीजेपी 88 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

बीएमसी चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नितिन गडकरी के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनकी पत्नी ने देवेंद्र फडणवीस का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया. 

नितिन गडकरी ने बीएमसी में मिली जीत के बाद मिलने पहुंचे फडणवीस को शॉल उड़ाकर उनका अभिनंदन किया.

केंद्रीय मंत्री गडकरी की पत्नी ने फडणवीस का विजय तिलक कर उनकी आरती उतारी. साथ ही उनका मुंह भी मीठा करवाया.

गडकरी और उनकी पत्नी से मिले इस सम्मान से सीएम फडणवीस गदगद नजर आए. उन्होंने पैर छूकर गडकरी और उनकी पत्नी का आशीर्वाद लिया.

Advertisement

नागपुर नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी का जादू चल गया. उसने अकेले बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए विपक्ष को धूल चटा दी है.

बीजेपी ने 2017 के चुनाव में 108 सीटें जीती थीं, इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए उसने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election Results : BMC चुनाव में जीत के बाद खूब गरजे Devendra Fadnavis | Maharashtra News