BJP को सबसे ज्यादा सीटें, कौन बनेगा महाराष्ट्र का CM? जानिए देवेंद्र फडणवीस का जवाब

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र का CM कौन होगा? इस सवाल पर बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल दलों के नेता (अगले मुख्यमंत्री के बारे में) फैसला करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर प्रचंड जीत हासिल कर ली है. अब सवाल है कि महाराष्ट्र का CM कौन होगा? महाराष्ट्र की राजनीति में कयासों का दौर जारी है.

महाराष्ट्र का CM कौन होगा? इस सवाल पर बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल दलों के नेता (अगले मुख्यमंत्री के बारे में) फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया था कि मुख्यमंत्री का चयन सभी के बीच परामर्श के बाद किया जाएगा.

'मुख्यमंत्री पद को लेकर कई विवाद नहीं'
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि इस बात पर कोई विवाद नहीं होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है.

फडणवीस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करता है. उन्होंने महिला मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया है फडणवीस ने कहा ने कहा कि जनता ने झूठा विमर्श गढ़ने और धर्म के आधार पर मतदाताओं को बांटने के विपक्ष के प्रयासों को विफल कर दिया. भाजपा की टीम और पार्टी के नेताओं के समर्थन से विपक्ष के चक्रव्यूह को तोड़ने में सफल रहे.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम के पानी पर सवाल उठाने वालों को Ravi Kishan ने बताया पागल