'नवनीत राणा के कारण हारे...' अमरावती नगर निकाय चुनाव के 22 BJP उम्‍मीदवारों ने CM फडणवीस को लिखा पत्र

भाजपा के 22 उम्मीदवारों ने मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनकी हार जनता के कारण नहीं, बल्कि नवनीत राणा की वजह से हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमरावती नगर निगम चुनाव में भाजपा के 22 उम्मीदवारों ने नवनीत राणा को पार्टी के खिलाफ प्रचार करने का आरोप लगाया.
  • अमरावती के चुनाव में दो भाजपा उम्मीदवार जीते जबकि 20 उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है.
  • उम्मीदवारों ने नवनीत राणा पर भाजपा के असली उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने का आरोप लगाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर (महाराष्ट्र):

अमरावती नगर निगम चुनाव में भाजपा के 22 उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर पूर्व सांसद नवनीत राणा को पार्टी के खिलाफ प्रचार करने के आरोप में निष्कासित करने की मांग की है. इन 22 शिकायतकर्ताओं में से दो उम्मीदवार 15 जनवरी को हुए निकाय चुनावों में जीते हैं, जबकि 20 को हार का सामना करना पड़ा है. इन नेताओं ने आरोप लगाया कि अमरावती से पूर्व लोकसभा सदस्य नवनीत राणा ने भाजपा के उम्मीदवारों को ‘‘डमी'' (नाममात्र के उम्मीदवार) करार दिया और अपने पति रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों को ''भाजपा के असली उम्मीदवार'' बताया. 

हार का सामना करने वाले 20 उम्मीदवारों और जीतने वाले दो प्रत्याशियों ने शनिवार को फडणवीस को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनकी हार जनता के कारण नहीं, बल्कि नवनीत राणा की वजह से हुई है. 

ये भी पढ़ें: मैंने खुद छह बच्चे पैदा किए हैं, आपको कौन रोक रहा... नवनीत राणा के 4 बच्चे वाले बयान पर औवेसी का पलटवार

नवनीत राणा की वजह हार का आरोप

उन्होंने कहा, ‘‘हम पार्टी के समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता हैं तथा समाज से जुड़े हैं, लेकिन इस चुनाव में हमारी हार विपक्ष के कारण नहीं, बल्कि वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत राणा द्वारा पार्टी के खिलाफ खुले तौर पर प्रचार किए जाने के कारण हुई है.''

उन्होंने नवनीत राणा को भाजपा से निष्कासित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि अगर उन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया तो वह भविष्य में अमरावती शहर में पार्टी का अस्तित्व मिटा देंगी. 

ये भी पढ़ें: 'नफरत के जनक तुम हो, हमने तो फांसी को चूमा है', इमरान मसूद का गडकरी और भाजपा पर तीखा हमला

Advertisement

नगर निकाय चुनाव से पहले भाजपा और विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी ने गठबंधन तोड़ दिया था. भाजपा के एक स्थानीय नेता ने हालांकि कहा था कि नवनीत राणा भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार जारी रखेंगी. 

अमरावती में 25 सीटों पर जीती भाजपा

भाजपा ने 87 सदस्यीय अमरावती नगर निगम में 25 सीट जीतीं, युवा स्वाभिमान पार्टी और कांग्रेस को 15-15, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को 12, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 11, शिवसेना और बहुजन समाज पार्टी को तीन-तीन, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को दो और वंचित बहुजन आघाडी को एक सीट पर जीत मिली है. 

Advertisement

पिछले चुनाव में भाजपा ने 45 सीट जीती थीं और युवा स्वाभिमान पार्टी को तीन सीट पर जीत हासिल हुई थी. 

इस मामले पर पूर्व सांसद ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 
 

Featured Video Of The Day
Patna NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर हंगामा, Bihar सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन | BREAKING NEWS