मुंबई के लिए उड़ान भर रहे यात्रियों को अब निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जरूरी होगी. कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर लागू किए गए नए नियमों में यह बात कही गई है.
ट्रैवल गाइडलाइंस की 5 बातें
- मुंबई एयरपोर्ट को सभी डोमिस्टिक एयरलाइंस को यह बताने को कहा गया है कि वे निगेटिव RT-PCR के बगैर यात्रियों को फ्लाइट में स्थान न दें. बयान के अनुसार, पारिवारिक संकट जैसे अपवाद के मामलों में टेस्टिंग, मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन पर की जाएगी.
- क्वारंटाइन नियमों को दो दिन टालने की जानकारी देते हुए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि कई यात्रियों ने पहले से ही अपने ट्रेवल प्लान को अंतिम रूप दे दिया था. कई लोग फ्लाइट में हो सकते हैं और उन्हें नए नियमों की जानकारी नहीं होगी.
- बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मद्देनजर यह जरूरी माना गया कि जोखिम वाले देशों के यात्रियों को अपने यात्रा की योजना के लिए कुछ समय दिया जाए.
- भारत ने कहा है कि जोखिम वाले देशों के सभी यात्रियों को आगमन पर सेल्फ पेड कोविड टेस्ट कराने की जरूरत होगी.महाराष्ट्र में ऐसे सभी यात्रियों को दो सप्ताह के institutional quarantine में रहना होगा.
- जोखिम वाले देशों के यात्रियों को महाराष्ट्र में आगमन के बाद दूसरे, चौथे और सातवें दिन भी RT-PCR टेस्ट कराना होगा. यदि वे पॉजिटिव आते हैं तोआइसालेशन और इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किए जाएंगे.
Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi's anger erupted, suspended | Atiq Ahmed | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | UP