'मुझे जेल में डालना है तो...' : छापेमारी को लेकर BJP पर CM उद्धव ठाकरे का निशाना

भावुक होते हुए उद्धव ने कहा, 'सत्ता में आने के लिए अगर हमें जेल में डालना है तो डाल दो. मुझे जेल में  डाल दो. आप लोग हमारे परिवार के खिलाफ जांच करने तक की राजनीति करते है. अगर हिम्मत है तो सामने आओ. '

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

उद्धव ठाकरे ने अपने करीबियों के यहां छापेमारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा

मुंबई:

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने रिश्‍तेदार के यहां छापेमारी को लेकर बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ठाकरे ने विधानसभा में कहा, 'मुझे जेल में डालना है तो जेल में डाल दो. परिवार वालों को परेशान किया जाता है. मैं डरता हूं ऐसा नहीं है लेकिन तुम्‍हें सत्ता ही चाहिए न, तो चलो मैं आता हूं, मुझे जेल में डाल दो.' सीएम ने कहा कि सत्ता में आना है तो सत्ता में आओ लेकिन इसके लिए यह सब कुचक्र मत करो. हमारे, उनके, किसी और के परिवार वालों को परेशान मत करो. हमने कभी तुम्हारे परिवार वालों को परेशान नहीं किया. ऐसा नहीं है कि हम कह रहे कि तुम्हारे परिवारों ने कुछ गलत किया है या उनका कुछ ऐसा है जिसको लेकर हम तुम्हें परेशान कर सकते हैं. कहना सिर्फ यह है कि परिवार वालों को परेशान मत करो.'

भावुक होते हुए उद्धव ने कहा, 'सत्ता में आने के लिए अगर हमें जेल में डालना है तो डाल दो. मुझे जेल में  डाल दो. आप लोग हमारे परिवार के खिलाफ जांच करने तक की राजनीति करते है. अगर हिम्मत है तो सामने आओ. ' उन्‍होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने तो भी इमरजेंसी लगाई थी पर ये अघोषित इमरजेंसी है. सीएम  ने अपनी सरकार के मंत्री नवाब मालिक पर ईडी की कार्रवाई को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. नवाब मलिक के मामले में उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं बदनामी से नही डरता लेकिन तथ्यहीन आरोप के आधार पर इस्तीफा न मांगें. नवाब मालिक अगर दोषी पाए गए तो जो कार्रवाई करना है करो.'

- ये भी पढ़ें -

* साबरमती में गांधी आश्रम की पुनर्विकास योजना पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
* "RLD को 25 लाख वोट मिले, इतने में तो कई राज्यों में बन जाती हैं सरकारें : जयंत चौधरी
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Advertisement
Topics mentioned in this article