मुंबई एयरपोर्ट पर तुर्किये की कंपनी सेलेबी का काम अब इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज करेगी, सभी कर्मी भी होंगे शिफ्ट

गुरुवार शाम नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सिक्योरिटी क्लीयरेंस राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मुंबई एयरपोर्ट पर तुर्किये की कंपनी सेलेबी का काम इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज करेगी. इस बात की जानकारी मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए दी है. प्रेस नोट में बताया गया कि शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर सेलेबी के काम को लेकर सभी एयरलाइनों के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई. सेलेबी द्वारा एयरपोर्ट पर किए जाने काम को अब कौन करेगा, इस मु्द्दे पर यह मीटिंग की गई. 

मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेबी का काम अब इंडो थाई करेगी

मीटिंग के बाद यह जानकारी दी गई कि भारत के 9 हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम कर रही कंपनी इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज अब मुंबई के एयरपोर्ट पर सेलेबी का काम करेगी. इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को तीन महीनों के लिए अंतरिम ग्राउंड हैंडलिंग प्रदाता के रूप में नियुक्त किया गया है, जो तुरंत प्रभावी है.

सेलेबी के सभी कर्मी भी इंडो थाई कंपनी में होंगे शिफ्ट

मीटिंग के बाद यह भी जानकारी दी गई कि सेलेबी के सभी मौजूदा कर्मचारियों को तत्कालिन तौर पर इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज में शिफ्ट किया जाएगा. ताकि किसी की रोजी-रोटी पर खतरा नहीं बने. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने बताया सेलेबी एनएएस के स्वामित्व वाले सभी ग्राउंड हैंडलिंग उपकरण इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को पट्टे पर दिए जाएंगे.

भारत ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी का सिक्योरिटी क्लीयरेंस किया था रद्द

मालूम हो कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान की मदद की थी. पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन से ही भारत पर हमला किया था. इस बात की जानकारी सामने आने के बाद भारत में तुर्किये का विरोध किया जा रहा है. इसी बीच गुरुवार शाम नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सिक्योरिटी क्लीयरेंस राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था. 

अगले तीन दिन में शुरू होगी लॉन्ग टर्म पार्टनर की तलाश

मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस नोट में यह भी बताया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संचालक कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) अगले 3 दिनों में लॉन्ग टर्म ग्राउंड हैंडलिंग पार्टनर को शामिल करने के लिए प्रस्ताव पर RFP प्रक्रिया शुरू करेगा. अगले तीन महीनों में नए पार्टनर को तय कर लिया जाएगा. 

किसी यात्री या एयरलाइन कंपनी को नहीं होगी कोई दिक्कत

MIAL ने सभी एयरलाइन पार्टनर्स को आश्वस्त किया है कि ग्राउंड हैंडलिंग का काम प्रभावित नहीं होगा. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहेगा. यात्रियों या किसी भी एयरलाइन कंपनी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi vs Akhilesh: माफिया, बुलडोजर और चुनावी टकराव | Syed Suhail | Anant Singh