सालाना 84% रिटर्न का लालच देकर ठगे 200 करोड़, मुंबई क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने लोगों को 84 फीसदी रिटर्न का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस का कहना है कि ठगों ने करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड आशीष शाह को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
मुंबई:

लालच बुरी बला है. यह कहावत बेहद आम है और हर कोई इसे जानता है. बावजूद इसके बहुत से लोग लालच में फंस जाते हैं और अपने जीवनभर की मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं. वहीं शातिर ठग उनके पैसों से आलिशान जिंदगी जीते हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने लोगों को सालाना 84 फीसदी रिटर्न्‍स देने का वादा किया और सैकड़ों लोगों से दो सौ करोड़ से ज्यादा रुपये ठग लिए. मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने बीएमडब्‍ल्‍यू, एमजी हेक्टर और टोयोटा फॉर्च्‍यनर जैसी महंगी महंगी लक्जरी कारों को बरामद किया है, जिन्‍हें ठग इस्तेमाल करते थे. वहीं इन्‍हें खरीदने के लिए जिन लोगों की मेहनत की कमाई लगी है, उनका हाल बुरा है. 

व्यंकटेश कुड़ियार ने ठग के झांसे में आकर अपने ही नहीं बल्कि परिवार और गांव के लोगों के भी करीब साढ़े दस करोड़ रुपये लगा दिए थे, लेकिन अब जब हकीकत पता चली है तो आंख के आंसू नहीं रुक रहे.

कुड़ियार ने कहा कि सब लोग मुझे परेशान कर रहे हैं. मेरी हालत खराब हो गई है. वो ऐसा करेगा, मैंने सोचा नहीं था. पहले बोला इलेक्शन के बाद देगा, फिर भाग गया. मेरी हालत बहुत ही खराब है. मेरे घर पर रोजाना दस आदमी आकर बैठते हैं. 

एक और पीड़ित टैंकर कारोबारी जयबाल काउंडर ने बताया कि ठग हमको पैदल कर खुद बड़ी गाड़ियों में घूमने लगे. उन्‍होंने फ्लैट और प्रॉपर्टी खरीद ली. 

Advertisement
काउंडर ने ठग को लेकर कहा कि जब वह हमारे पास में आता था तो बेहद साधारण था, बाद में बीएमडब्‍ल्‍यू में घूमने लगा. उसने कहा कि टैंकर में कितना मिलता है? शेयर बाजार में लगाओ डबल मिलेगा और फिर हमने पैसा लगा दिया. 

मास्‍टरमाइंड आशीष शाह मध्‍य प्रदेश से गिरफ्तार 

शिकायत मिलने पर मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पहले ठगी के मास्टरमाइंड आशीष शाह को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया. उसके दो अन्‍य साथियों मणिक्कम उदैयार और माधयन उदैयार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

क्राइम ब्रांच डीसीपी दत्ता नलावड़े ने कहा कि यह लोगों को बताते थे कि मेरी कंपनी शेयर मार्केट में रजिस्टर है. अगर मेरे पास इंवेस्‍ट करेंगे तो हर महीने एक निश्चित अमाउंट रिटर्न करूंगा. कुछ लोगों को शुरुआत में आरोपियों ने रिटर्न भी दिए. उन्हें देखकर और भी लोग उसके पास आते गए और उसका जाल फैलता गया. उन्‍हें जिस दिन लगा कि अब पैसे नहीं दे सकता तो उस दिन यह भाग निकला. 

Advertisement

पुलिस ने 9 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और कारें जब्‍त की 

पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष शाह पिछले 5 सालों से ठगी का मायाजाल चला रहा था. इसलिए निवेशकों की संख्या ज्यादा है. पुलिस अब तक इन शातिर ठगों से कुल 9 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और कार जब्त कर चुकी है. अब तक 110 निवेशक सामने आ चुके हैं, जबकि कुल 200 से 250 लोगों के ठगे जाने की आशंका है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले पर क्या बोले मौलाना अरशद मदनी? | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article