VIDEO: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में रोड पर टहलता दिखा मगरमच्छ, लोगों में फैली दहशत

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें रोड पर कुछ गाड़ियां दिख रही है. जो कि एक जगह पर रुकी हुई है. लेकिन इन गाड़ियों के रुकने की वजह मगरमच्छ ही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मगरमच्छ के रोड पर टहलने का वीडियो भी आया सामने
मुंबई:

महाराष्ट्र के रत्नागिरी के चिपलुन में सड़क पर मगरमच्छ सैर करता हुआ नजर आया. चिपलुण के चिंचानाका क्षेत्र में मगरमच्छ के सड़क पर घूमने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसी आशंका है कि मगरमच्छ शिव नदी से सड़क पर आया होगा. दरअसल यहां की शिव नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं. सड़क पर मगरमच्छ के घूमने से इलाके में घबराहट फैल गई है.

गाड़ियों के पास से गुजरता दिखा मगरमच्छ

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें रोड पर कुछ गाड़ियां दिख रही है. जो कि एक जगह पर रुकी हुई है. लेकिन इन गाड़ियों के रुकने की वजह मगरमच्छ ही है. थोड़ी ही देर में ऑटो के सामने से एक मगरमच्छ आता हुआ दिख रहा है. मगरमच्छ धीरे-धीरे रोड पर आगे बढ़ रहा है. मगरमच्छ के रोड के बीचोंबीच देख लोग इस वाकये को अपने मोबाइल फोन से शूट करते भी दिख रहे हैं.

Advertisement

मगरमच्छ दिखने से रत्नागिरी में फैली दहशत 

रोड पर मगरमच्छ के दिखने की खबर जैसे ही फैली, वैसे ही इस खबर से इलाके में दहशत फैल गई. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब रत्नागिरी में नदी से निकलकर मगरमच्छ रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया हो. इससे पहले भी कई बार मगरमच्छ को रत्नागिरी के रिहायशी इलाकों में देखा जा चुका है. बारिश का मौसम आते ही रत्नागिरी की नदी भी उफान पर आ जाती है. ऐसे में कई बार मगरमच्छ नदी से निकलकर आसपास के इलाकों में पहुंच जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal tariffs: Donald Trump के Tariff Plan का पूरा निचोड़, 5 आसान सवाल-जवाब से समझें